लखनऊ। रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स ने शॉर्ट फिल्मों में परफेक्शन की तलाश को लेकर एक पैनल चर्चा का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में सिनेमा जगत के दिव्या दत्ता, अर्जन बाजवा, अनुराग अरोड़ा, तरुण जैन, मानसी जैन और तारिक सिद्दीकी जैसे दिग्गज पहुंचे हुए थे। उनके साथ अनुपमा चोपड़ा थीं, जो उनके परफेक्शन की कहानियों को बताने के लिये मौजूद थीं। रॉयल स्टैपग बैरल सिलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स की चार परफेक्ट फिल्मों के ट्रेलर दिखाये गये, जिनमें तारिक नावेद सिद्दीकी की द प्ले बॉय मिस्टर साहनी, मानसी जैन की एवरीथिंग इज़ फाइन, तरुण जैन की अम्मां मेरी और सुजॉय घोष की अनुकूल शामिल थीं। कार्यक्रम में इन फिल्मों को प्रदर्शित किया गया।
रायल स्टैग बैरल सिलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स के बैनर तले हुई पैनल चर्चा
इन कहानीकारों ने परफेक्ट फिल्मों को बनाने के पीछे की प्रेरणा के बारे में बताया। ये बेहद प्रतिभाशाली फिल्मकार और कलाकार एक साथ आये और उन्होंने रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स के साथ अपने अनुभवों के बारे में बताया। उन्होंने एक ऐसे प्लेटफॉर्म की आवश्यकता पर जोर दिया, जोकि उनके नये प्रयोगों और रचनात्मकता को सबसे बेहतर रूप में दिखाने का मौका दे। इस प्लेटफॉर्म पर अपनी बात रखते हुए पर्नाेड रिकार्ड इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर कार्तिक मोहिंद्रा ने कहा रॉॅयल स्टैग बैरल सिलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स का हमारा प्लेटफॉर्म भारत में शॉर्ट फिल्मों का मार्गदर्शक रहा है। हम फिल्म जगत के इन बेहतरीन कहानीकारों के साथ जुड़कर बेहद खुश हैं जिन्होंने ना केवल सशक्त शॉर्ट फिल्में बनायी हैं बल्कि उन्हों ने परफेक्शन के लिये इस प्लेटफॉर्म के स्तर को ऊपर उठाया है। ब्रांड के मेक इट परफेक्ट की फिलॉसफी के साथ हम लगातार प्रतिभाशाली फिल्मकारों को प्रोत्सांहित करते हैं कि वह बेझिझक अपनी वास्तविक क्रिएटिविटी को दिखायें। रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स द्वारा दिखायी गयी चार फिल्में सही मायने में कला की अनूठी और अद्भुत मिसाल हैं।