टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कथित चूक का मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित समिति ने फिरोजपुर का किया दौरा

फिरोजपुर: उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) की पूर्व न्यायाधीश इंदु मल्होत्रा (Former Judge Indu Malhotra) की अध्यक्षता में गठित पांच सदस्यीय समिति पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में हुई कथित चूक की जांच करने के लिए रविवार को यहां पहुंची। इस समिति का गठन उच्चतम न्यायालय ने किया है।

समिति ने फिरोजपुर-मोगा रोड पर पियारियाना गांव के समीप उस फ्लाईओवर का दौरा किया जहां प्रधानमंत्री का काफिला पांच फरवरी को करीब 20 मिनट के लिए फंसा रहा था। दल घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए लगभग आधे घंटे तक वहां रहा। दल ने उस दिन हुए घटनाक्रम का जायजा लेने के लिए रैली स्थल और फिरोजशाह गांव का दौरा किया। प्रधानमंत्री का काफिला फिरोजपुर में कथित तौर पर किसानों द्वारा रास्ता रोके जाने के कारण एक फ्लाईओवर पर फंसा रहा था जिसके बाद वह एक रैली समेत किसी भी कार्यक्रम में शामिल हुए बगैर पंजाब से लौट आए थे।

Related Articles

Back to top button