जीवनशैली

औरतों की आम परेशानी है सफेद पानी बहना, ये है रोकने का आसान नुस्खा

सफ़ेद पानी का आना एक ऐसा रोग है, जो ज्यादातर महिलाओ को होता है. यूँ तो ये समस्या जरूरत से ज्यादा तनाव लेने के कारण होती है. मगर कई बार कुछ नेचुरल सिम्टम्स के कारण भी ये समस्या हो सकती है. इसके इलावा ऐसा कहा जाता है कि यह रोग गर्भवती महिलाओ को ही ज्यादा होता है. गौरतलब है कि इस दौरान महिला के शरीर से गन्दा, चिपचिपा और बदबूदार सफेद पानी निकलता है.

बरहलाल अगर आप भी इस समस्या से जूझ रही है, तो इसे नजर अंदाज करने की गलती बिलकुल मत कीजिये, क्यूकि अगर सफ़ेद पानी वक्त पर न रोके, तो इससे शरीर में इन्फेक्शन हो सकता है. हालांकि ये एक ऐसी समस्या है, जिसके बारे में ज्यादातर महिलाएं बात करने से डरती है या शर्माती है. यही वजह है कि आज हम आपके लिए इस समस्या से संबंधित कुछ खास जानकारी लाएं है. हमें यकीन है कि इस जानकारी से आपको काफी मदद मिलेगी. गौरतलब है कि आज जो नुस्खे हम आपको बताने जा रहे है, उससे न केवल आपको सफेद पानी से राहत मिलेगी, बल्कि ये समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी. जी हां इसलिए इन नुस्खों को आजमाना बिलकुल मत भूलियेगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सफ़ेद पानी को रोकने में हरा प्याज काफी मददगार होता है. हालांकि महिलाएं ज्यादातर अपने घरो में आम प्याज का ही इस्तेमाल करती है. मगर यदि आप हरे प्याज का इस्तेमाल करेगी, तो यकीनन आपको इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा. अब आपको ये भी बता देते है कि आपको इसका सेवन कैसे करना है.

सबसे पहले तो हरे प्याज का रस निकाल लीजिये और उसमे थोड़ा सा शहद मिला कर दिन में कम से कम तीन बार इसका सेवन करे. आपको जान कर ताज्जुब होगा कि इससे न केवल आपके सफेद पानी की समस्या खत्म हो जाएगी, बल्कि इस दौरान आपको जो तकलीफ होती है, उससे भी राहत मिल जाएगी.

२. इसके इलावा एक पका हुआ केला ले लीजिए और उसे बीच में से काट कर उसमे घी मिला कर दिन में दो बार इसका सेवन करे. गौरतलब है कि यह नुस्खा सफ़ेद पानी को रोकने के लिए बेहद असरदार है. इसलिए अगर आप इस समस्या से निजात पाना कहते है और इस समस्या से परेशान है, तो आज ही इन नुस्खों का इस्तेमाल करे.

वैसे भी सफ़ेद पानी का आना एक ऐसी समस्या है, जिसके कारण महिलाओ को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ता है. इसलिए भूल कर भी इसे आम समस्या समझने की गलती न करे. बरहलाल अगर इन नुस्खों का इस्तेमाल करने के बाद भी आपको राहत न मिले तो आपको एक बार तो डॉक्टर की राय जरूर लेनी चाहिए, क्यूकि कई बार जो समस्या हमें छोटी लगती है, वो उतनी भी छोटी नहीं होती.

हमें यकीन है कि इन तरीको से आपकी ये समस्या खत्म हो जाएगी.

Related Articles

Back to top button