छत्तीसगढ़ में वायरल फीवर से बिगड़ी बच्चों की हालत, किसी को कोरोना नहीं
सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में अचानक बच्चों में वायरल फ्लू ने दस्तक दे दी है.जिले के अलग-अलग इलाकों में वायरल फ्लू के मामले सामने आते रहते हैं, लेकिन इस बार प्रभावित बच्चों की बढ़ती तादात ने सबको चौंका कर रख दिया है. जहां एक ओर बच्चों के परिजन परेशान हैं तो वहीं स्वास्थ्य विभाग के साथ ही जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है.
स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सूरजपुर के जिला अस्पताल में फिलहाल लगभग 75 बच्चों का इलाज जारी है. जिसमें 12 बच्चे वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन का यह दावा है कि अभी तक बड़ी संख्या में बच्चे स्वस्थ होकर घर वापस भी जा चुके हैं, लेकिन लगातार बीमार बच्चों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है. मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय का दौरा किया और स्वास्थ्य विभाग को जरूरी निर्देश दिए.
दूसरी ओर यह चर्चा भी आम हो चली है कि यह कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक तो नहीं है? हालांकि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इस संभावना को सिरे से नकार रहे हैं. डॉक्टरों के अनुसार यह एक सामान्य वायरल फ्लू है जो कि इस मौसम के बदलाव में अक्सर होता है. क्योंकि बच्चे ज्यादा सेंसिटिव होते हैं इसलिए उन पर यह असर ज्यादा देखने को मिलता है. हालांकि डॉक्टर भी यह मान रहे हैं कि इस साल वायरल फ्लू से पीड़ित होने वाले बच्चों की संख्या पिछलों सालों के मुताबिक ज्यादा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग सतर्कता बरतते हुए सभी बच्चों का कोरोना टेस्ट भी करा रहा है. राहत की बात यह है कि अभी तक कोई भी बच्चा पॉजिटिव नहीं मिला है.