सुधरेगी सरकारी स्कूलों के शौचालयों की दशा, शिक्षा विभाग ने उठाया अहम कदम
लुधियाना: सरकारी स्कूलों की स्वच्छता सुविधाओं में सुधार लाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पंजाब के स्कूल शिक्षा विभाग ने समग्र शिक्षा अभियान के अंर्तगत सरकारी स्कूलों में लड़कों और लड़कियों के शौचालयों की मुरम्मत और विशेष जरूरतों वाले बच्चों (सीडब्ल्यूएसएन) के लिए नए शौचालयों के निर्माण के लिए 34.66 करोड़ रुपये की ग्रांट राज्य भर के स्कूलों को जारी की है। इस पहल के हिस्से के रूप में लुधियाना जिले के कुल 68 स्कूलों को शौचालय में मुरमत व विशेष जरूरतों वाले बच्चों के लिए 3 स्कूलों में नए शौचाल्यों के निर्माण के लिए 52.23 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं। जिन 68 स्कूलों में शौचाल्यों की मुरमत होनी है इनमें 32 लड़के व 36 लड़कियों के स्कूल शामिल हैं।
धनराशि का उचित उपयोग सुनिश्चित करने के लिए विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (प्राइमरी / सेकंडरी शिक्षा) को व्यापक दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिसमें नए निर्माण के लिए स्थानों का चयन करते समय सावधानीपूर्वक विचार करने और उचित वेंटिलेशन और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने पर बल दिया गया है। इसके अतिरिक्त, किचन शेड या चारदीवारी जैसी जगहों के पास शौचालयों के निर्माण करने को मना किया गया है।
विभाग द्वारा नए निर्माण के लिए सर्वोत्तम ग्रेड सामग्री (आईएसआई मार्क) के उपयोग करने के लिए निर्देश जारी किये गये है। दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करने और जरूरी मानकों को बनाए रखने के लिए विभाग के जेई द्वारा निर्माण कार्यों की बारीकी से निगरानी की जाएगी।