उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ

24 घण्टे ऑन रहेगा कोरोना कमांड कन्ट्रोल रूम

लखनऊ। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लखनऊ सीएमओ कार्यालय में कोरोना कमांड कन्ट्रोल रूम बनाया जाएगा। जिसमें 24 घण्टे चिकित्साधिकारियों के साथ पुलिस, प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहेंगे। अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी को कन्ट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया है।

जिलााधिकारी अभिषेक प्रकाश ने एक बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आरआर टीमों की ट्रेनिंग और फील्ड विजिट को तत्काल शुरू कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि मंगलवार तक सभी टीमों की ट्रेनिंग पूरी हो जानी चाहिए।जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने यह निर्देश सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षत करते हुए दिए।

डीएम ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपना पूरा योगदान देना होगा। हमें हर हाल में इस खतरनाक वायरस से लोगों को बचाना है और संक्रमित लोगों की मदद करनी है। दवा बाजारों में महंगे दामों पर सेनिटाइजर और मास्क ब्रिकी की खबरों पर जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी जाहिर की है।

डीएम ने अपर जिलाधिकारी राजस्व व नगर आयुक्त को निर्देश दिया है कि सभी व्यापारी संगठनों और दुकानदारों के साथ बैठक करें। दवा बिक्रेता यह सुनिश्चित करें कि दुकानों पर भीड. न जमा हो। हर मेडिकल स्टोर पर सेनिटाइजर, मास्क उपलब्ध हों। साथ ही सभी दुकानों और प्रतिष्ठानों पर हैंडवाश की व्यवस्था हो।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मॉल और मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करें। सभी जगह सेनेटाइजर और हैंडवाश उपलब्ध कराया जाए। साथ ही यह भी कहें कि प्रशासन की तरफ से जारी सभी प्रोटोकॉल का पूर्णत: पालन किया जाए। जिलाधिकारी ने नगर निगम को सभी साप्ताहिक बाजारों को 31 मार्च तक बंद रखने पर भी विचार करने को कहा है। नगर आयुक्त ने बताया कि शहर के सभी बड़े मार्केटों में सेनेटाइजर, हैंडवाश और वाशबेसिन की व्यवस्था की गई है।

Related Articles

Back to top button