देश ने फहराए एक साथ 78 हजार से अधिक राष्ट्रीय ध्वज, गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में भारत का नाम हुआ दर्ज
नई दिल्ली. सुबह की बड़ी खबर के अनुसार जीनियस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में एक साथ 78 हजार राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) फहराने का रिकॉर्ड अब भारत के नाम दर्ज हो गया है। बता दिन कि बीते 23 अप्रैल को वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव में बिहार के भोजपुर जिले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में 78 हजार 220 तिरंगे लहराए गए थे। इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम थे। तब वहां 56 हजार पाकिस्तानी झंडे लहराए गए थे।
जी हाँ, राष्ट्रीय ध्वज की अधिकतम संख्या लहराकर भारत ने गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया। इस ऐतिहासिक पल के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हिस्सा बने। संस्कृति मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी।
विस्तारपूर्वक बताएं तो 23 अप्रैल शनिवार को, भारत ने बिहार के भोजपुर में ‘वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव’ कार्यक्रम में एक साथ 78,220 झंडे लहराकर गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड बना लिया है। इस प्रयास को गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड्स के प्रतिनिधियों को भी देखा गया और इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को शारीरिक पहचान के लिए बैंड पहनने के लिए कहा गया था। इस प्रकार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में 78,220 लोगों ने एक साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया और एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।
हालाँकि इससे पहले, पाकिस्तान ने लगभग 18 साल पहले एक विश्व रिकार्ड बनाया था, जिसमें 56,000 पाकिस्तानियों ने लाहौर में एक कार्यक्रम में अपना राष्ट्रीय ध्वज लहराया था। अब भारत इससे कहीं ऊपर पहुंचकर यह रिकार्ड अपने नाम पर दर्ज करा लिया है।