उत्तर प्रदेशराज्यवाराणसी

देश संविधान से चलता है, ओवैसी के भाषण से नहीं : डॉ. सोमेंद्र

ऊर्जा राज्यमंत्री ने श्रृंगार गौरी केस पर कोर्ट के ऑर्डर का स्वागत किया, कहा, अपराधी अब नहीं पाते राजनीतिक संरक्षण, यूपी के गांव-गांव में पहुंची बिजली, काम बोलता है भाजपा का

सुरेश गांधी

वाराणसी : उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने ज्ञानवापी मां श्रृंगार गौरी केस की सुनवाई जारी रहने संबंधी अदालत के आदेश का स्वागत किया। कहा, कोर्ट का आदेश आने के बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि ज्ञानवापी मस्जिद थी, है और रहेगी। लेकिन वे भूल गए कि देश संविधान से चलता है, ओवैसी के भाषण से नहीं। गुरुवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने अपने विभाग की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि 2017 से पहले पूरे यूपी में बिजली व्यवस्था चरमराई हुई थी, किसान हो या व्यापारी या अन्य तबका लोग बिलनी आने की राह तकते थे, लेकिन अब गांव हो या शहर 18 घंटे से भी अधिक आपूर्ति हो रही है। बता दें, ऊर्जा विभाग 12 सितंबर से 19 सितंबर तक विद्युत समाधान सप्ताह मना रहा है। इसी क्रम में ऊर्जा राज्य मंत्री डा. सोमेंद्र तोमर पूर्वांचल के दौरे पर हैं। वह लगातार पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विद्युत आपूर्ति, उपभोक्ताओं की शिकायतों की स्थिति के संबंध में समीक्षा भी कर रहे हैं।

पत्रकारों से उन्होंने कहा कि 2017 के पहले यूपी में बिजली की क्या स्थिति थी यह बताने की जरूरत नहीं है। 2017 में योगी सरकार आने के बाद ऊर्जा के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन हुआ। अब प्रदेश के सुदूर क्षेत्रों से लेकर गांव-गांव तक बिजली पहुंची है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा उत्तर प्रदेश के हित में काम कर रही है। हम लोग दिखावे के लिए कोई काम नहीं करते, बल्कि काम धरातल पर दिखता भी है। सभी अधिकारी समय से अपने दफ्तर पहुंच रहे हैं। समाधान दिवस के तहत बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जा रहा है। जबकि पहले उपभोक्ताओं को समाधान के लिए बिजली विभाग के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है। बिजली में खराबी आने पर 24 घंटे के भीतर ठीक किया जा रहा है। उन्होंने स्मार्ट मीटर की समस्या को लेकर अपग्रेड करने की बात कही। आकस्मिक जांच के दौरान कर्मचारियों के समय उपस्थित होने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि कभी-कभी बिजली निगम के अभियंता फोन नहीं रिसीव कर पाते, ऐसी स्थिति में उपभोक्ता उनको मैसेज भेजें। अभियंता खुद उपभोक्ता से बात करेंगे। राज्यमंत्री ने कहा कि फोन पर शटडाउन देना गलत है। हाल के दिनों में निगम परिवार के कई सदस्य हादसे का शिकार हुए हैं। अभियंताओं के साथ बैठक कर इस पर पूरी तरह रोक लगाई जाएगी।

एक सवाल के जवाब में राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि योगी सरकार जनता के साथ है। यूपी में अपराधी या तो जेल में है या प्रदेश से बाहर। यूपी में किसी अपराधी को नहीं छोड़ा जाएगा। समाजवादी पार्टी के धरना-प्रदर्शन पर कहा कि वे बेवजह अशांति का महौल बना रहे हैं। लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का हक है। दबाव बनाने की राजनीत काम नहीं आने वाली। दोषियों पर कार्रवाई जारी रहेगी। सामानों की खरीद में हुए घोटालों के विषय मे उन्होंने कहा कि जांच चल रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर डॉ. सोमेंद्र तोमर ने कहा कि वह बड़े नेता हैं। मैं उनके बारे में कुछ नहीं कहना चाहता। बाकी, आप लोग जानते हैं कि देश में कांग्रेस ने लंबे समय तक राज किया है। कांग्रेस ने अपने राज में देश जोड़ा है या तोड़ा है, यह जनता अच्छे से जानती है।

Related Articles

Back to top button