सैदपुर जसकौली के खेतों में दोबारा पहुँची अदालत, जमीन को कराया कब्जा मुक्त
संभल, 24 नंवबर 2021, (रजाहुसैन) : सिविल जज (सीडि) सम्भल स्थित चंदौसी बबीता पाठक जिनको उच्च न्यायालय ने कमिश्नर नियुक्त किया। ने उच्च न्यायालय द्वारा रिट पिटीशन संख्या-25321/मिसं02021रिट याचिका में रुप सिँह पुत्र राजवीर निवासी सैदपुर जसकौली तहसील व जनपद सम्भल को उच्च न्यायालय के आदेश अनुपालन में खेत में खड़ी गन्ने की फसल को कटवा कर जमीन को कब्जा मुक्त कराया।
आपको बताते चलें कि सैदपुर जसकौली में एक जमीनी विवाद उच्च न्यायालय चल रहा जिस पर उच्च न्यायालय ने प्रशासन की संयुक्त टीम के द्बारा गुरुवार को पैमाइश कराकर आख्या माँगी जमीन में गन्ने की फसल खड़ी थी। जिसको प्रशासन ने उच्च न्यायालय के अग्रिम आदेश तक सुरक्षित रखा था आज बुधवार को उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन म विवादित जमीन में खड़ी गन्ने की फसल को कटवा कर कब्जा मुक्त कराया।
आपको बताते चले कि सैदपुर जसकौली गाँव में नेपाल सिँह की मृत्यु के बाद उनके बेटे अरविन्द व सोनू के नाम सम्पत्ति आ गयी थी। वर्ष 2016 में सोनू की मृत्यु हो गई। सोनू सी आर पी एफ में नौकरी करता था। सोनु की मृत्यु के बाद सोनु की जमीन सोनु की पत्नी स्वाति ने नाम आ गयी।
बताया जाता है कि स्वाति ने अपने नाम की जमीन गाँव के ही एक व्यक्ति रुप सिँह पुत्र राजवीर को बेच दी। लेकिन उस जमीन पर स्व. सोनू के भाई अरविंद का ही कब्जा रहा और अरविंद ही उस जमीन पर फसलउगाता रहा। आरोप है कि अरविंद ने जमीन क्रेता रुपसिँह को कब्जा नहीं दिया। रुपसिँह की कहीं सुनवाई नही हुई तो रूपसिँह ने उच्च न्यायालय की शरण ली। उच्च न्यायालय ने सुनवाई करते हुये स्थानीय स्तर पर टीम बनाकर आख्या देने के निर्देश दिये।
टीम में सिविल जज (सी डि) बबीता पाठक, डिप्टी कलेक्टर विनय कुमार मिश्र, तहसील दार मनोज कुमार, कानूनगौ, लेखपाल आदि थे। जमीन की पैमाइश हुई और गन्ने की खड़ी फसल को सुरक्षित रखा। आज बुधवार को उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में प्रशासन की संयुक्त टीम ने गन्ने की फसल को कटवा कर जमीन को कब्जा मुक्त कराया। इस मौके पर सिविल जज( सी डि) सम्भल स्थित चंदौसी बबीता पाठक, तहसील दार मनोज कुमार, कानूनगौ जोगपाल सिँह, लेखपाल तथा असमोली, हयातनगर व हजरत नगर गढी थानों का पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।
उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में पुलिस ने सैदपुर जसकौली के जंगल को बनाया छावनी। बताते चले कि आज सुबह से ही पुलिस प्रशासन ने सैदपुर जसकौली के जंगल को छावनी में तबदील कर दिया। ऐसा नजारा बहुत ही कम देखने को मिलता है जहाँ पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था में गाँव वासियों को खेत में गन्ने की फसल को काटना पड़ा हो। इस अवसर पर थाना अध्यक्ष असमोली करमसिँह पाल, हयातनगर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सोलंकी, हजरतनगर गढी थाना प्रभारी निरीक्षक चन्दवीर सिँह मय फोर्स के मौजूद रहे।