ईरान की यूनिवर्सिटी में अंडरगार्मेंट्स में घूमने वाली लड़की पर अदालत ने दिया बड़ा फैसला
नई दिल्ली : ईरान की एक यूनिवर्सिटी कैंपस में कपड़े उतारकर सिर्फ अंडरगार्मेंट्स में घूमने वाली एक छात्रा अहौ दारयाई पर ईरान की कोर्ट ने फैसला सुनाया है. कोर्ट ने छात्रा को अदालत से रिहा कर दिया है. ईरान की अदालत ने मंगलवार (19 नवंबर) को इस मामले पर फैसला सुनाते हुए कहा कि तेहरान की यूनिवर्सिटी में अंडरवियर में घूमने वाली छात्रा के खिलाफ कोई मुकदमा नहीं चलाया जाएगा.
कोर्ट ने अपने इस फैसले के पीछे यह वजह बताई कि छात्रा अहौ दारयाई ने बीमारी की हालत में ऐसा किया था, इसलिए उस पर कोई मुकदमा नहीं चलाया जाना चाहिए. न्यायपालिका के प्रवक्ता असगर जहांगीर ने कहा, ‘छात्रा को अस्पताल भेजा गया था और चिकित्सकों ने उसके बीमार होने की पुष्टि की थी. इस बात को ध्यान में रखते हुए छात्रा को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है और उसके खिलाफ कोई न्यायिक मामला दर्ज नहीं किया गया है.’
अदालत के सामने रिपोर्ट्स पेश की गई जिसके अनुसार छात्रा पारिवारिक समस्याओं के चलते मानसिक तौर पर स्वस्थ नहीं थी. छात्रा में उसके करीबी लोगों और साथी छात्रों ने भी उसमें पहले असामान्य व्यवहार के लक्षण देखे थे.