उत्तर प्रदेशराज्य

इंजीनियर युवराज की घटना के दोषियों को ऐसा सजा मिलेगी जो नजीर बनेगी; डिप्टी CM का एलान

हापुड़। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने नोएडा में इंजीनियर युवराज की दुखद घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि इस मामले में लापरवाही या जानबूझकर की गई गलती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने हापुड़ में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि एसआईटी की जांच के बाद सभी दोषी और लापरवाह सामने आएंगे और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जो पूरे प्रदेश में नजीर बनेगी। कोई भी अधिकारी या विभागीय कर्मी अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग पाएगा।

नोएडा की घटना केवल हादसा नहीं, कारण का पता लगाना जरूरी
ब्रजेश पाठक ने कहा कि युवराज की मौत केवल एक दुर्घटना नहीं है। इसमें यह स्पष्ट करना आवश्यक है कि घटना में किसकी लापरवाही रही और किसने जानबूझकर कर्तव्य नहीं निभाया। इस गंभीर जांच के लिए सरकार ने उच्चस्तरीय एसआईटी का गठन किया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एसआईटी अपनी जांच पूरी गंभीरता से कर रही है और प्रत्येक बिंदु पर तथ्य सामने आएंगे।

एसआईटी रिपोर्ट के बाद होगी कड़ी कार्रवाई
डिप्टी सीएम ने स्पष्ट किया कि एसआईटी की रिपोर्ट आने के तुरंत बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई ऐसी होगी, जो प्रदेश में उदाहरण बने। उन्होंने कहा कि अगर किसी अधिकारी की लापरवाही या जानबूझकर की गई चूक से युवा की जान जाती है और अधिकारी तमाशबीन बने रहते हैं, तो यह कतई स्वीकार्य नहीं है।

एसआईटी अपना काम कर रही है
ब्रजेश पाठक ने कहा कि जांच जारी है और इस दौरान अधिक टिप्पणी करना न्यायसंगत नहीं होगा। इस मौके पर भाजपा के हापुड़ जिले के कई वरिष्ठ नेता और प्रतिनिधि मौजूद रहे, जिनमें जिलाध्यक्ष कविता माधरे, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र शिशौदिया, क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल, विधायक विजयपाल आढ़ती, धर्मेश तोमर, हरेंद्र तेवतिया, मनोज वाल्मिकी, पुनीत अग्रवाल, अमित शर्मा, श्यामेंद्र त्यागी, अशोक बबली और जिला प्रवक्ता सय्यश वशिष्ठ शामिल थे।

Related Articles

Back to top button