तीसरे टेस्ट पर मंडराया कोरोना का खतरा
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चूका है लेकिन इसी बीच खबर आ रही है कि, सिडनी में कोरोना के नए मामलों में तेज़ी से बढ़ोतरी हो रही है. इसका असर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के एडिलेड में हो रहे पहले टेस्ट में तब देखने को मिला जब ब्रॉडकास्टर ने कमेंट्री कर रहे कई कमेंटेटर को घर वापस भेजा और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली भी सिडनी स्थित अपने घर वापस आ गये है.
उनके साथ प्रसारक टीम के दो सिडनी निवासी मेम्बर घर लौट गये. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट एडिलेड में हो रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 7 जनवरी को खेला जाएगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार सिडनी में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट पर कोई खतरा नहीं है.
वही शुक्रवार को सिडनी में कोरोना के 28 नए मामले मिले जिसके बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने बोला कि हम अपने चिकित्सा विशेषज्ञों के संपर्क में है और हमारे प्लेयर्स पूरे सीजन बायो-बबल में रहेंगे. हमारी हालात पर नजर हैं. उन्होंने सिडनी में टेस्ट को लेकर अनिश्चितता को ख़ारिज करते हुए बोला कि मुझे नहीं लगता इसलिए तो हम बायो-बबल में हैं और महिला बिग बैश लीग, बिग बैश लीग, बीसीसीआई और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सभी प्रोटोकॉल का पालन किया
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।