राज्यराष्ट्रीय

देश में फिर बढ़ रहा कोरोना का खतरा, 24 घंटे में मिले 4,858 नए मामले

नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 4,858 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों (Corona Patients) की कुल संख्या 4,45,39,046 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 48,027 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 18 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,28,355 पर पहुंच गई है। इन 18 मामलों में वे आठ लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं।

आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 48,027 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.71 प्रतिशत हो गई है।

Related Articles

Back to top button