75वें बाफ्टा फिल्म अवॉर्ड्स की डेट का हुआ ऐलान, इस दिन होगा आयोजन
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2023/06/BAFTA-Film-Awards-2024-764x430-1.webp)
मुंबई : सिनेमा जगत में ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar Award) के बाद दूसरे नंबर पर बाफ्टा फिल्म अवॉर्ड (BAFTA Film Award) आता है। जिसे जीतने का हर एक्टर, एक्ट्रेस और फिल्म प्रोड्यूसर का सपना होता है। वहीं अब ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स 2024 (BAFTA Film Awards 2024) के डेट का भी ऐलान हो चुका है। जिसका इंतजार सेलेब्स को बड़ी बेसब्री से था।
बाफ्टा फिल्म अवॉर्ड्स ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर 75वें बाफ्टा फिल्म पुरस्कार के डेट से पर्दा उठा दिया है। यह अवॉर्ड रविवार, 18 फरवरी, 2024 को आयोजित होगा। जिसका सीधा मतलब यह है कि 2024 के ऑस्कर से पहले ही बाफ्टा फिल्म अवॉर्ड होगा। क्योंकि 96वां ऑस्कर 10 मार्च को होगा। जबकि ऐलान किए गए बाफ्टा डेट के मुताबिक यह तीन हफ्ते पहले ही हो जाएगा।
बता दें कि इस साल 14 मई को लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में बाफ्टा फिल्म अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ था। जिसमें एक्ट्रेस केट विंसलेट को ड्रामा सीरीज ‘आई एम रुथ’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का बाफ्टा अवॉर्ड मिला है। वहीं बेन व्हिस्वा को ‘दिस इज गोइंग टू हर्ट’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। जबकि ‘बैड सिस्टर्स’ ने बेस्ट ड्रामा सीरीज के लिए बाफ्टा अवॉर्ड हासिल किया है। मालूम हो कि पहला बाफ्टा फिल्म अवॉर्ड 29 मई, 1949 में आयोजित किया गया था। पहले यह पुरस्कार समारोह अप्रैल और मई महीने में होता था, लेकिन 2001 से यह फरवरी महीने में आयोजित होने लगा।