पंजाब

रेलवे ट्रैक पर टुकड़ों में बिखर गई 3 दोस्तों की लाशें, दिल दहला देने वाला था मंजर

लुधियाना: फोकल प्वाइंट ढंडारी रेलवे स्टेशन नजदीक रेल ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों ढंडारी पुल के पास एक वर्कशॉप में ट्रक-ट्राले रिपेयर करने का काम करते थे। मृतकों की पहचान लवप्रीत सिंह लवी (27) निवासी बंगा (नवांशहर), सुखमन सिंघा (19) अमृतसर व रवि कुमार (27) निवासी मुकेरियां के रूप में हुई है। तीनों अविवाहित थे। तीनों को शुक्रवार रात 10 बजे देखा गया था। तीनों रात को काम निपटाकर बाहर खाना खाने जाते थे और नजदीक ही किराए के क्वार्टरों में रहते थे।

शनिवार को तीनों जब सुबह काम पर नहीं पहुंचे तो वर्कशॉप के मालिक ने पता करवाया तो मालूम हुआ कि तीनों रात कमरे में नहीं आए। मालिक व आसपास के दुकानदारों ने उन्हें काफी ढूंढा पर कुछ पता नहीं लगा। तब मालिक ने रवि के मोबाइल पर फोन किया तो दूसरी ओर से फोन उठाने वाले ने कहा कि उसे फोन ढंडारी रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला है, यहां आकर ले जाओ। उसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा।

जब वे लोग मौके पर पहुंचे तो वहां कोई नहीं था। इस बीच पता लगा कि लाइनों पर 3 नौजवानों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है व रेलवे पुलिस ने तीनों की लाशें उठवाकर सिविल अस्पताल भेज दी थीं। मालिक ने मामले की लवी के घर वालों को सूचना दी जो कि लुधियाना पहुंच गए। सुखमन व रवि के परिजनों ने सिविल अस्पताल में मृतकों की शिनाख्त की। लवप्रीत लवी के चाचा चरणजीत सिंह, भाई सुखविंद्र ने कहा कि उसके माता-पिता का देहांत हो चुका है। लवी के चले जाने से वह अकेला रह गया है।

Related Articles

Back to top button