गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण को पूरा करने के लिए दिसंबर 2024 की डेडलाइन, 2025 कुंभ से पहले होगा उद्घाटन
उन्नाव: उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन०आर०आई० व निवेश प्रोत्साहन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने शनिवार को जनपद उन्नाव में गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) के कैंप कार्यालय में ट्रांस गंगा सिटी उन्नाव परिक्षेत्र के उद्यमियों से सीधा संवाद किया। मंत्री नन्दी ने गंगा एक्सप्रेसवे पर चल रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया व कुंभ 2025 (Kumbh 2025) के मद्देनजर दिसंबर 2024 तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मंत्री नन्दी ने पैकज तीन(उन्नाव/हरदोई) की भौतिक प्रगति को बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने बांगर मऊ संडीला मार्ग के ऊपर निर्माणाधीन ब्रिज का स्थलीय निरीक्षण भी किया। मंत्री नन्दी ने समाधान दिवस पर निवेशकों एवं उद्यमियों की समस्या सुनकर संबंधित अधिकारियों को तत्काल समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए हैं।
मंत्री नन्दी इस दौरान उद्यमियों को अलॉटमेंट लेटर व स्टार्ट प्रोडक्शन सर्टिफिकेट भी दिए। मंत्री नन्दी ने यूपीसीडा व बर्जर पेंट्स के ज्वाइंट वेंचर के माध्यम से बर्जर पेंट्स को स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनाने के लिए संडीला आद्योगिक क्षेत्र में हॉल और रूम भी दिए। मंत्री नन्दी ने इस दौरान कुछ उद्यमियों को अलॉटमेंट लेटर सौंप कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उनको शुभकामनाएं दी।
मंत्री नन्दी ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कड़ी चेतावनी दी कि आवंटित भूखंडों की लीज डीड, कब्जा लेने की तिथि तथा मानचित्र स्वीकृति की तिथि अनिवार्य रूप से अंकित की जाए। बैठक के दौरान आईआईडीसी मनोज कुमार सिंह, सीईओ यूपी सीडा मयूर महेश्वरी, यूपीडा के एसीईओ हरी प्रताप शाही व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।