ट्रेन में सफर के दौरान अपर बर्थ से गिर बुजुर्ग की मौत, मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे
नई दिल्ली: ट्रेन में सफर के दौरान 72 साल के एक बुजुर्ग की मौत ट्रेन की अपर बर्थ से गिरकर हो गई। जानकारी के मुताबिक यह एक्सप्रेस ट्रेन चेन्नई जा रही थी। बताया जा रहा है कि यह घटना रविवार की रात हुई है। बताया जा रहा है कि तंबरम स्टेशन के पास युवक की लाश मिली है। युवक का चश्मा टूटा हुआ मिला और ट्रेन की बोगी में खून पसरा हुआ था।
मृतक युवक की पहचान नारायण के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि नारायण कराईकुडी के रहने वाले थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक नारायण उन 20 लोगों के एक ग्रुप में शामिल थे जो केरल के वडाकरा में स्थित एक मंदिर में दर्शन के लिए जा रहा था। इन लोगों ने योजना बनाई थी कि यह लोग पहले चेन्नई के एक मंदिर में दर्शन करेंगे।
यह ग्रुप सिलांभू एक्सप्रेस के एस2 कोच में बैठा था। शनिवार को ग्रुप के सभी सदस्य ट्रेन पर सवार हुए थे। इन सभी लोगों को सेंगोटाई से चेन्नई जाना था। नारायण अपर बर्थ पर मौजूद थे। बताया जा रहा है कि नारायण ट्रेन में अपनी सीट पर सो गए और फिर अचानक वो ऊपर से नीचे आ गिरे। लेकिन ग्रुप के दूसरे सदस्य तुरंत उन्हें नीचे गिरा हुआ नहीं देख सके।