NRI व्यक्ति का घिनौना कांड, पहले महिला से हड़पे लाखों रुपए और फिर शराब नशे में…
कपूरथला : कपूरथला में पार्लर चलाने वाली एक महिला ने एक एनआरआई पर गंभीर आरोप लगते हुए उसके खिलाफ सिटी थाना में मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। कपूरथला के नजदीकी क्षेत्र से संबंधित एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि करीब 6 माह पहले एनआरआई रमिंदरपाल सिंह निवासी 06 आदर्श नगर कपूरथला उसके पार्लर पर आया था। फिर कुछ दिनों के बाद उसने उससे कहा कि यदि उसने कनाडा जाना है तो वह उसका चाइल्ड केयर टेकर के तौर पर कनाडा का वीजा लगवा सकता है, क्योंकि उसका पूरा परिवार कनाडा में सैटल्ड है।
वहीं, एनआरआई ने यह भी कहा कि उसकी बहू के बच्चा भी होने वाला है। इस काम के लिए वीजा प्रोसेस व अन्य खर्च मिलाकर करीब साढ़े 5 लाख रुपए लगेंगे। इसके अलावा बैंक खाता खोलने का अलग से 25 हजार रुपए का खर्च आएगा। इस पर उसने दिसम्बर 2023 को रमिंदरपाल सिंह को अपना पासपोर्ट व 3 लाख रुपए अपने मायके घर मोहल्ला कसाबां कपूरथला में अपनी माता अनीता और एक परिचित अमित कुमार वासी भगतपुर कालोनी कपूरथला की मौजूदगी में दिए। फिर इसके बाद 2 लाख रुपए अप्रैल माह में दिए और उसके बाद मई माह में 50 हजार रुपए दिए। लेकिन पैसे लेने के बाद रमिंदरपाल सिंह ने वीजा नहीं लगवाकर दिया।
उसने 1 जून की शाम 4-5 बजे रमिंदरपाल सिंह को फोन कर मायके घर आने के लिए कहा था, पर वह नहीं आया। लेकिन उसी दिन रात साढ़े 9 बजे वह शराबी हालत में उसके मायके घर आ गया। उस समय घर पर उसकी माता अनीता, अमित कुमार और उसके घर की निचली इमारत में सिलाई सैंटर चलाने वाला मुख्तार अंसारी मौजूद था। जब उसने उससे वीजा संबंधी बात की तो वह टालमटोल करते हुए गलत हरकतें करने लगा और उसने उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी।
जांच अधिकारी एएसआई राजविंदर कौर ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर फिलहाल आरोपी एनआरआई के खिलाफ धारा 354 आईपीएस के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और धोखाधड़ी के मामले में जांच शुरू कर दी है और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।