उत्तर प्रदेशलखनऊ

ड्राइवर का पर्स और मोबाइल चोरी करके भाग रहे चोर को कुत्ते ने पकड़ा, चुकाया रोटी का कर्ज

लखनऊ : लखनऊ में कैसरबाग बस अड्डे के पास ऑटो में सोते वक्त ड्राइवर का पर्स और मोबाइल चोरी करके भाग रहे युवक को कुत्ते की वजह से पकड़ लिया गया। ड्राइवर की भतीजी के शोर मचने पर पालतू कुत्ते ने चोर का पीछा कर लिया। कुत्ते के कारण ही चोर लड़खड़ा कर गिर गया। ड्राइवर ने उसे दबोच लिया और पर्स -मोबाइल वापस ले लिया। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

कैसरबाग बस अड्डे के पास ही राजेश ऑटो चलाते हैं। सड़क पर घूमने वाले एक कुत्ते को वह रोज खाना देते हैं। जिसके कारण कुत्ता उनके आस-पास ही घूमता है। शुक्रवार दोपहर राजेश ऑटो में सोए हुए थे। तभी एक युवक ने उनकी जेब से पर्स व मोबाइल निकाल लिया। पास में ही राजेश की भतीजी अनुप्रिया थी। जिसके चिल्लाने पर राजेश की नींद खुल गई थी। अनुप्रिया के अनुसार पालतू कुत्ते डब्बू ने चोर का पीछा कर लिया। कुत्ते के खौफ के कारण पर्स-मोबाइल लेकर भाग रहा युवक गिर गया। कुछ देर बाद पहुंचे राजेश ने पिटाई के बाद पर्स व मोबाइल वापस ले लिया। कैसरबाग कोतवाली इंस्पेक्टर के मुताबिक पर्स और मोबाइल चोरी की वारदात की सूचना नहीं दी है। ऑटो ड्राइवर ने भी चोरी के आरोपी युवक को पुलिस को नहीं सौंपा है।

Related Articles

Back to top button