व्यापार

पांचवे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ घरेलू बाजार, सेंसेक्स में 347.42 अंक की तेजी

डीसीजीआई के पास सीरम ने कोविशील्ड’ के आपात इस्तेमाल की मांगी अनुमति

मुंबई: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक लगातार पांचवें दिन बढ़त के साथ बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 347.42 अंक यानी 0.77 प्रतिशत की मजबूती के साथ 45,426.97 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 97 अंक यानी 0.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,355.75 के स्तर पर बंद हुआ है।

सबसे ज्यादा तेजी मिडकैप सूचकांक में रहा और यह एक प्रतिशत चढ़ा। निफ्टी बैंक भी 30,200 के पार बंद हुआ है। फार्मा, एफएमसीजी और मीडिया शेयरों में अच्छी खरीदारी रही।

यह भी पढ़े: मारुति वैन और ट्रेलर में आमने-सामने हुई भिड़ंत में 4 चार की मौत, 11 घायल

निफ्टी में यूपीएल का शेयर 4 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ है। एचयूएल, भारती एयरटेल और अदाणी पोर्ट के शेयरों में भी 3-3 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इसके अलावा निफ्टी बैंक इंडेक्स में बंधन बैंक का शेयर 4 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ है।

एसबीआई लाइफ और नेस्ले इंडिया के शेयरों में 1-1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट रही। कोटक बैंक और जेएसडब्लू स्टील के शेयर भी 1-1 प्रतिशत नीचे बंद हुए। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) आज 181 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा गया।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare

Related Articles

Back to top button