टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगव्यापार

वैश्विक बाजारों से मिले शानदार संकेत से बढ़त के साथ खुला घरेलू बाजार

वैश्विक बाजारों से मिले शानदार संकेत से बढ़त के साथ खुला घरेलू बाजार

मुम्बई : कारोबारी सप्ताह के पहले दिन वैश्विक बाजार शानदार संकेतों के बीच घरेलू बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक ने जोरदार शुरुआत की है।

घरेलू बाजार के बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 257 अंक यानी 0.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 46,356 के स्तर पर दिख रहा है। दूसरी ओर नेशनल स्टॉएक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 78.15 अंक यानी 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,592 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़े:- Covid-19 : प्रधानमंत्री एम्ब्रोस डलामिनी का कोरोना संक्रमण से निधन 

मालूम हो कि मार्च में निचले स्तर पर पहुंचने के बाद आठ अक्तूबर को सेंसेक्स 40 हजार के पार 40182 पर पहुंच गया था। वहीं पांच नवंबर को सेंसेक्स 41,340 पर बंद हुआ था। 10 नवंबर को इंट्राडे में इंडेक्स का स्तर 43,227 पर पहुंचा था।

जबकि 18 नवंबर को 44180 और चार दिसंबर को इसने 45000 का आंकड़ा पार किया। नौ दिसंबर को सेंसेक्स पहली बार 46000 के ऊपर 46103.50 के स्तर पर बंद हुआ। आज यानी 14 दिसंबर को सेंसेक्स 46284.7 पर खुला।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button