मनोरंजन

24वें दिन भी कायम है ‘पुष्पाराज’ का दबदबा, अल्लू अर्जुन की धमाकेदार फिल्म Pushpa 2 ने अब तक कमाए इतने करोड़

मुंबई: साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं। हर दिन उनकी फिल्म कई फिल्मों को पछाड़कर एक नए रिकॉर्ड बना रही है। इसी बीच अब फिल्म के 24वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। जिसमें फिल्म ने सभी भाषाओं में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसे में आइए जानते हैं फिल्म ने 24वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन….

24वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा 2’ ने चौथे हफ्ते (शनिवार) सभी भाषाओं में 12.50 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। हालांकि, इसमें अभी बदलाव हो सकता है। ऐसे में फिल्म ने अब तक टोटल 1141.35 कलेक्शन का कर लिया है। इससे पहले फिल्म ने 23वें दिन 8.75 करोड़ की कमाई की थी।

अगर इस फिल्म के पहले हफ्ते कलेक्शन की बात करें, तो ‘पुष्पा 2’ ने पहले वीक 725.8 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं दूसरे वीक में फिल्म की कमाई 264.8 करोड़ थी। साथ ही तीसरे हफ्ते फिल्म की कमाई बढ़कर 129.5 करोड़ रुपए हो गई। इसके बाद फिल्म ने चौथे हफ्ते यानी चौथे पहले शनिवार 12.50 करोड़ रुपए की कमाई की। हालांकि, पहले शनिवार के अनुसार फिल्म की कमाई गिरावट देखने को मिली है।

फिल्म के स्टार कास्ट
फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें, तो ‘पुष्पा 2’ का निर्देशन सुकुमार ने किया है। यह 2021 में आई फिल्म पुष्पा का सीक्वल है। इसमें पहली फिल्म की कहानी को ही आगे बढ़ाया गया है। फिल्म में अल्लू अर्जुन पुष्पाराज के किरदार में नजर आए हैं। वहीं रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली की भूमिका में हैं। एक तरफ, फिल्म में पॉलिटिकल कनेक्शन भी दिखाया गया है। हालांकि, अब फिल्म की कहानी और अल्लू अर्जुन के स्टारडम को फैंस ने खूब पंसद भी किया जा रहा है।

आपको बता दें, हाल ही में वरुण धवन की बेबी जॉन और शाहरुख खान की हॉलीवुड फिल्म मुफासा रिलीज हुई हैं। लेकिन इसके बावजूद अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने इन फिल्मों से करीब 3 गुना से ज्यादा कमाई की है। वहीं वीकेंड होने के बाद भी बेबी जॉन को शनिवार का फायदा देखने को नहीं मिला और छुट्टियों का पूरा फायदा मुफासा और पुष्पा 2 के खाते में जाता नजर आया।

Related Articles

Back to top button