उत्तराखंड

ठीक तीन माह बाद खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, 23 अप्रैल को तय हुआ शुभ मुहूर्त

ऋषिकेश। देशभर के श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर है। भगवान बदरीविशाल के दर्शन के लिए बदरीनाथ धाम के कपाट ठीक तीन महीने बाद खोले जाएंगे। परंपरा के अनुसार वसंत पंचमी के पावन अवसर पर बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि और शुभ मुहूर्त की विधिवत घोषणा कर दी गई है।

23 अप्रैल को सुबह 6:15 बजे होंगे कपाट उद्घाटित

नरेंद्र नगर स्थित टिहरी राज दरबार में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के दौरान राज पुरोहित ने पंचांग गणना के आधार पर घोषणा की कि बदरीनाथ धाम के कपाट 23 अप्रैल को प्रातः 6:15 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इस मौके पर राज परिवार के सदस्य, धर्माचार्य और बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

वसंत पंचमी पर निभाई गई परंपरा

हर साल की तरह इस वर्ष भी वसंत पंचमी के दिन ही बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की गई। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन पंचांग गणना कर चारधाम यात्रा से जुड़ी अहम तिथियों की घोषणा की जाती है, जिसे श्रद्धालु बेसब्री से इंतजार करते हैं।

रुद्रनाथ धाम के कपाट 18 मई को खुलेंगे

चमोली जिले में स्थित चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट 18 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। इसकी तिथि गोपेश्वर स्थित गोपीनाथ मंदिर में पंचांग गणना के बाद घोषित की गई। रुद्रनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही केदारखंड क्षेत्र में भी धार्मिक गतिविधियां तेज हो जाएंगी।

अन्य चारधामों के कपाट खुलने की तिथियां

चारधाम यात्रा के तहत गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के दिन खोले जाते हैं। वहीं, केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि महाशिवरात्रि के अवसर पर पंचांग गणना के बाद घोषित की जाएगी। इसके साथ ही उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की औपचारिक शुरुआत हो जाएगी।


Related Articles

Back to top button