चंडीगढ़ । पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ ने करंसी को लेकर एक खास ट्वीट किया गया है। सुनील जाखड़ ने ट्वीट करते हुए कहा कि पंजाब में, ‘नाटक’ नई राजनीतिक मुद्रा है- क्रिप्टो मुद्रा की तरह, बिक्री पर उच्च लेकिन विश्वसनीयता पर कम। गौरतलब है कि सुनील जाखड़ पंजाब कांग्रेस के दिग्गज नेता हैं। जाखड़ को हटा कर नवजोत सिंह सिद्धू को राज्य कांग्रेस प्रधान बनाया गया था।
इसके बाद सुनील जाखड़ कई मौकों पर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। इतना ही नहीं जब अमरिंदर को मुख्यमंत्री के पद से हटाया गया तो सुनील जाखड़ का नाम मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल था। हालांकि सुनील जाखड़ को नवजोत सिद्धू का समर्थन नहीं मिला। सुनील जाखड़ किसी समय कैप्टन अमरिंदर सिंह के काफी करीबी माने जाते थे। हालांकि जाखड़ ने कांग्रेस छोड़ने पर अमरिंदर सिंह पर भी निशाना साधा था। 2019 की लोक सभा चुनाव में जाखड़ को गुरदासपुर से सनी दयोल से हार का सामना करना पड़ा था और इसके बाद पार्टी पर उनकी पकड़ कमजोर हो गई थी।