अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में प्रेमी जोड़े को गोलियों से भून डाला, ऑनर किलिंग का खौफनाक वीडियो वायरल

Peshawar: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में झूठी शान के नाम पर एक युवक और एक युवती की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पूरे देश में हड़कंप मच गया।वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भारी हथियारों से लैस कुछ लोग युवक और युवती को घेरकर बेरहमी से गोली मार देते हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना ‘इज्जत के नाम पर हत्या’ यानी ऑनर किलिंग का ताजा मामला है, जो पाकिस्तान के कई इलाकों में आज भी एक बड़ी सामाजिक बुराई बनी हुई है।

वीडियो के वायरल होते ही पूरे पाकिस्तान में नागरिक समाज, धार्मिक विद्वानों और राजनीतिक दलों ने इस बर्बर हत्या की कड़ी निंदा की। सभी ने सरकार से दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की।बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने सोमवार को पुष्टि की कि पुलिस ने इस मामले में कम से कम 11 संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

पाकिस्तान में ऑनर किलिंग के मामलों में आमतौर पर परिवार या समुदाय के लोग ही शामिल होते हैं, जो ‘परिवार की इज्जत’ के नाम पर लड़के-लड़कियों की हत्या कर देते हैं। हालांकि मानवाधिकार संगठनों और सरकार की कोशिशों के बावजूद इस कुप्रथा पर अब तक पूरी तरह से रोक नहीं लग पाई है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही अन्य फरार आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा। इस हत्याकांड ने एक बार फिर पाकिस्तान में महिलाओं और युवाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Related Articles

Back to top button