दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में चार घंटे तक फंसा रहा चालक,गैस कटर की मदद से काटकर निकाला
जबलपुर : बरेला थाना क्षेत्र में नागाघाटी के पास सरिया से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिया पर चढ़ गया। जिससे ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सरिया पीछे से आगे आ गए। चालक और क्लीनर ट्रक में बुरी तरह फंस गए। सूचना मिलते ही बरेला पुलिस मौके पर पहुंची। केबिन में फंसे क्लीनर को कुछ देर में निकाल लिया गया। लेकिन ट्रक में फंसे चालक को निकालने के लिए क्रेन, जेसीबी व गैस कटर की मदद लीग गई। करीब चार घंटे बाद चालक को निकाला जा सका। दोनों को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बरेला पुलिस ने बताया कि ट्रक क्रमांक एमपी 22 एच 1558 का चालक मंडला की ओर से सरिया लेकर जबलपुर की तरफ आ रहा था। ट्रक दोपहर करीब दो बजे शारदा मंदिर बरेला में नागाघाटी के पास पहुंचा और अनियंत्रित हो गया। चालक ट्रक पर काबू नहीं कर पाया, जिस कारण ट्रक पुलिया पर चढ़ गया। ट्रक इतनी जोर से पुलिया से टकराया कि ट्रक के पीछे लदे सरिया आगे की ओर आ गए। ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक ड्राइवर और क्लीनर भी उन सरियों के कारण ट्रक के अंदर ही फंस गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जैसे-तैसे क्लीनर को पुलिस ने ट्रक से निकालकर अस्पताल पहुंचा दिया। चालक को निकालने का प्रयास किया तो उसे पैर में बुरी तरह से सरिया फंसे हुए थे। घाव से लगातार खून बह रहा था और चालक अर्धबेहोशी की हालत में पहुंच गया था। सरिया हटाने पुलिस ने क्रेन बुलाई और सरिया हाटाए गए। इसके बाद भी चालक को नहीं निकाला जा सका तो गैस कटर मंगाकर ट्रक का कुछ हिस्सा काटने के बाद चालक को निकाला गया। इस प्रक्रिया में करीब चार घंटे का समय लग गया। अधिक खून बह जाने के कारण चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। बरेला थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि हालत गंभीर होने के कारण दोनों के नाम, पता की जानकारी देर रात तक नहीं मिल सकी। हालत में सुधार होने व ट्रक नंबर के आधार पर दोनों के बारे में पतासाजी की जा रही है।