उत्तर प्रदेश

लेटर बम का दिखने लगा असर, जल शक्ति विभाग में काम का बंटवारा; दिनेश खटीक पश्चिम और बुंदेलखंड का जिम्‍मा

लखनऊ : यूपी के जलशक्ति विभाग में राज्‍यमंत्री दिनेश खटीक के लेटर बम का असर दिखाई देने लगा है। जल शक्ति मंत्री स्‍वतंत्र देव सिंह ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश के साथ ही विभाग में कार्यों का बंटवारा भी कर दिया है। खटीक को पश्चिम और बुंदेलखंड का जिम्‍मा मिला है।

इसके साथ ही सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव अनिल गर्ग ने शुक्रवार को राज्यमंत्री रामकेश निषाद को कार्य आवंटन संबंधी आदेश जारी कर दिया। निषाद को लखनऊ सहित 9 मंडल दिए गए हैं। वे विभाग के समूह ग के कर्मचारियों से जुड़े प्रकरण भी देखेंगे। इसके अलावा उनको बांध, जलाशय के साथ ही अन्य योजनाओं के निरीक्षण और समीक्षा का काम दिया गया है। पीडब्‍ल्‍यूडी समेत कई और विभागों में भी राज्यमंत्रियों को काम बांट दिया गया है। बता दें कि जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक की ओर से 19 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखा गया एक पत्र सोशल मीडिया में वायरल हुआ था जिसमें उन्‍होंने खुद की उपेक्षा और विभाग में कोई अधिकार और काम आवंटित न किए जाने का मुद्दा उठाया था। दिनेश खटीक ने पत्र में लिखा था कि विभाग में हुए तबादलों के बारे में मांगने के बावजूद विभागाध्यक्ष की ओर से उन्हें कोई जानकारी नहीं उपलब्ध कराई गई। यही नहीं उन्होंने प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन अनिल गर्ग को फोन किया तो उन्‍होंने भी पूरी बात सुने बिना ही बीच में फोन काट दिया। दिनेश खटीक की इस चिट्ठी के लेकर दो-तीन दिन तक यूपी के सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म रहा। बाद में सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कैबिनेट मंत्री स्‍वतंत्रदेव सिंह और अन्‍य मंत्री-अधिकारियों के साथ बैठक कर मामले का पटाक्षेप कराया।

Related Articles

Back to top button