कोरोना टीकाकरण: वैक्सीन पर लकी ड्रॉ का पहले ही दिन दिखा असर, दोगुनी संख्या में पहुंचे लोग
पटना: कोरोना टीकाकरण को लेकर शनिवार से शुरू बंपर लकी ड्रॉ का असर दिखा। लकी ड्रॉ की घोषणा के पहले दिन ही 10.5 लाख से अधिक टीके की खुराक दी गयी। हाल के दिनों में औसतन पांच से साढ़े पांच लाख कोरोना का टीका पड़ रहा था। जबकि शनिवार को टीका लगवाने के लिए दोगुनी संख्या में लोग पहुंचे। इसके साथ ही राज्य में सात करोड़ 97 लाख 58 हजार से अधिक टीके की डोज लग चुकी है। पहली बार दूसरी डोज लेनेवालों की संख्या ढाई करोड़ के पार चली गयी।
टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को रात आठ बजे तक कुल 10 लाख 48 हजार टीके लगे थे। इसमें सर्वाधिक सात लाख 61 हजार 850 से अधिक दूसरी डोज, जबकि दो लाख 86 हजार 636 पहली डोज दी गई। बिहार के सर्वाधिक टीकाकरण करनेवाले जिलों में अररिया में 56 हजार 685, समस्तीपुर में 56 हजार 576, सीवान में 53 हजार 255, पूर्वी चंपारण में 51 हजार 748 व मधुबनी जिले में 51 हजार 619 डोज दी गई। सबसे कम 3375 डोज शिवहर में दी गई।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बिहार में कोविड-19 की दूसरी डोज लेने वाले को लक्की ड्रा के माध्यम से टीवी, फ्रीज, मिक्सर ग्राइंडर, कूकिंग गैस, सिलिंग फैन, कंबल जैसे पुरस्कार देने की घोषणा की है। लकी ड्रॉ की अवधि 27 नवंबर से 31 दिसंबर निर्धारित की गयी है। इस योजना के तहत हर प्रखंड में एक विजेता को बंपर पुरस्कार एवं 10 विजेता को प्रति सप्ताह सांत्वना पुरस्कार 31 दिसंबर तक दिया जायेगा। इसके तहत प्रखंड स्तर पर 2670 लोगों को बंपर प्राइज, 26700 लोगों को सांत्वना पुरस्कार जबकि मासिक ग्रैंड प्राइज जिला स्तर पर 114 लोगों को दिया जायेगा।