बाराबंकी डीएम के आदेश का दिखा असर, बंद रही दुकानें
बड्डूपुर- बाराबंकी (भावना शुक्ला): लॉकडाउन 4 व कोविड-19 महामारी के चलते प्रदेश सरकार के द्वारा जारी आदेश के तहत दिशानिर्देश का पालन कराने के लिए जिला मजिस्ट्रेट डॉक्टर आदर्श सिंह द्वारा 20 मई को जारी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों छोटे-छोटे कस्बों में सोशल डिस्टेंस बनाकर व्यापारियों द्वारा दुकान खोलने व बिक्री करने के दिशा निर्देश जारी किए गए थे
उसी के सापेक्ष रविवार को सप्ताहिक बंदी का भी निर्देश जारी करते हुए व्यापारियों को अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद करने के लिए दिशा निर्देशित किया गया था हुआ जिसको देखते हुए बड्डूपुर स्थानीय पुलिस द्वारा बड्डूपुर क्षेत्र के रीवा सीवा, टिकैत गंज, कुर्सी बाबागंज, खिझना आदि कस्बों में पूर्णतया सप्ताहिक बंदी देखने को मिली कुछ दुकानदारों ने अपनी बात को रखते हुए कहा ईद के पहले दिन दुकान बंद करना व्यापारियों का आर्थिक नुकसान होगा किंतु कुछ कुछ दुकानदारों ने देश हित में लॉकडाउन के चलते प्रतिष्ठानों को बंद करने का संपूर्ण समर्थन किया जिससे लाक डाउन प्रोटोकॉल के तहत दुकानदारों अपनी दुकाने बंद करते हुए प्रशासन के दिशा निर्देश को मानते हुए लॉकडाउन के मानकों का जिम्मेदारी के साथ पालन किया।
साप्ताहिक बंदी का देखने को असर
जहां पर एक तरफ इस महामारी से बचने के लिए शासन प्रशासन रात दिन जागकर इस महामारी को भगाने के लिए बड़ी सक्रियता के साथ सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने के लिए प्रशासन द्वारा एलौश करवाया जा रहा है वहीं पर जिन ग्राम पंचायतों में क्रोना पॉजिटिव लोग मिले थे उन ग्राम पंचायतों को प्रशासन द्वारा हॉटस्पॉट कराया गया था परंतु ग्रामीणों की निष्क्रियता के चलते हॉटस्पॉट की धज्जियां उड़ाते मझियावां के ग्रामीण देखे जाते हैं वहीं पर ईद के पर्व तथा साप्ताहिक बंदी को लेकर आज कोठी कस्बे में कोरोना योद्धा कोठी कस्बे में पूरी सक्रियता के साथ पैदल मार्च करते देखे गए।
आपको बता दें कि आज कोठी कस्बे में लॉक डाउन के चलते ईद के पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने एवं घर मे सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए नमाज पढ़ने की बात कही वहीं पर कोठी कस्बे में तेजतर्रार थाना अध्यक्ष शैलेश सिंह यादव अपनी पूरी टीम दल बल के साथ पूरे कस्बे व चौराहे पर भ्रमण किया और दिशा निर्देश दिया कि कोई भी दुकानदार 6ः00 बजे के बाद कोई भी दुकान खुली मिली तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेंगी वहीं पर थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव ने बताया कि ईद की नमाज अपने अपने घरों में शांतिपूर्ण ढंग से अदा करें।
रविवार को साप्ताहिक बंदी का ऐलान किया गया
करोना जैसी वैश्विक महामारी के कारण जिलाधिकारी डॉक्टर आदर्श कुमार सिंह के द्वारा दिन रविवार को साप्ताहिक बंदी का ऐलान किया गया जिसकी प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की गई थी। जिसका आदर्श नगर पंचायत दरियाबाद कस्बा में दो किराना स्टोर दुकानदारों के द्वारा खुला उल्लंघन किया जा रहा था कलीम किराना स्टोर टिकौतनगर रोड दरियाबाद व हलीम किराना स्टोर नई बाजार कस्बा दरियाबाद के द्वारा सप्ताहिक बंदी का खुला उल्लंघन किया जा रहा है पूरी दुकान खोल कर प्रिंट रेट से ऊपर सामानों को बेचा जा रहा था जिसको मौके पर कांस्टेबल सुनील सिंह होमगार्ड अनूप के नेतृत्व में रंगे हाथ पकड़ा लिया गया और दुकान बंद करा कर मुकदमा दर्ज कराये जाने के लिए कोतवाली थाना दरियाबाद ले जाया गया खबर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं किया जा सका था।
हॉट स्पॉट में भीड़ लगाना पड़ा महंगा, मुकदमा दर्ज
बीते दिनों ग्राम पंचायत सआदतगंज, अनूपगंज में आधा दर्जन से अधिक कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद से प्रशासन द्वारा कई क्षेत्रों को हाट स्पाट घोषित किये जाने के बाद भी लोग बेवजह गलियों व सडकों पर घूमने से बाज नही आ रहे हैं।
हाटस्पाट एरिया में बिना कारण भीड लगाये दो नामजद व पन्द्रह अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है। मसौली थाना क्षेत्र के कस्बा सआदतगंज अनूपगंज में बीते दिनों आधा दर्जन कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने के बाद से प्रशासन द्वारा कस्बे को हाटस्पाट घोषित किया गया है।
पुलिस लगातार लोगों को बगैर कारण घर से न निकलने के लिए हिदायत दे रही है।लेकिन इसके बावजूद लोग नही मान रहे हैं।शनिवार की दोपहर सआदतगंज चौकी की पुलिस गश्त पर थी। इसी दौरान दोपहर करीब तीन बजे कस्बे के पच्चासा मोहल्ले में काफी लोग घर के बाहर इक्ट्ठा थे। पुलिस ने सबको वहां से हटाने का प्रयास किया तो लोग हंगामा करने लगे।सूचना पाकर डायल हंड्रेड व इंस्पेक्टर मसौली राघवेन्द्र रावत भी मौके पर पहुंचे तब जाकर काफी देर बाद मामला शांत हुआ।उधर पुलिस ने दो नामजद व पन्द्रह अज्ञात लोगों पर कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज किया है।