स्पोर्ट्स

सनराइजर्स हैदराबाद की शर्मनाक हार, सबसे शर्मनाक प्रदर्शन

हैदरबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मुकाबला खेला गया. पहली पारी में एक तरफ जहां राजस्थान रॉयल्स ने रनों की बरसात कर दी, तो दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड कर लिया. सनराइजर्स हैदराबाद अब आईपीएल इतिहास में पावरप्ले में सबसे कम रन बनाने वाली टीम बन गई है.

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शुरुआती 6 ओवर में सनराजर्स हैदराबाद सिर्फ 14 रन ही बना पाई, जबकि अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. हैदराबाद ने कप्तान केन विलियमसन, निकोलस पूरन और राहुल त्रिपाठी को पावरप्ले में ही खो दिया था.

खास बात यह भी है कि सनराइजर्स हैदराबाद ने ये अनचाहा रिकॉर्ड उसी राजस्थान रॉयल्स के सामने बनाया, जिसके नाम यह पहले रिकॉर्ड दर्ज था. आईपीएल इतिहास में पावरप्ले में सबसे कम स्कोर.. (Lowest Score In Powerplay in IPL)

• 14-3 सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स 2022
• 14-2 राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2009
• 15-2 चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स 2011
• 16-1 चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स 2015
• 16-1 चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2019

आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने सिर्फ पावरप्ले ही नहीं बल्कि बाद में भी लगातार कई विकेट गंवाए. SRH की ओर से केन विलियमसन (2), अभिषेक शर्मा (9), राहुल त्रिपाठी (0), निकोलस पूरन (0), अब्दुल समद (4) सिर्फ 10.2 ओवर में ही आउट हो गए थे. 211 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम सिर्फ 149 रन ही बना पाई और 61 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

राजस्थान की धमाकेदार बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 210 रन बनाए। रनों का पहाड़ खड़ा करने में टीम के हर बल्लेबाज ने अहम योगदान दिया। टीम की ओर से कप्तान संजू सैमसन ने सर्वाधिक 55 रन बनाए। 200 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए संजू ने पारी में 3 चौके और 5 छ्क्के जमाए। संजू के आईपीएल करियर का यह 16वां अर्धशतक रहा। वे आईपीएल में 3 शतक भी जमा चुके हैं। इसके अलावा देवदत्त पडिक्कल ने 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 29 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली।

इसके अलावा शिमरोन हेटमायर ने 246 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए मात्र 13 गेंदों में ही 32 रन ठोक दिए। उन्होंने पारी के दौरान 2 चौके और 3 छक्के जमाए। इससे पूर्व ओपनर जोस बटलर 28 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए। वहीं दूसरे ओपनर यशस्वी जयसवाल ने 16 गेंदों में 20 रन बनाए। युवा बल्लेबाज रियान पराग 12 रन बनाकर अंतिम गेंद पर आउट हुए।

Related Articles

Back to top button