उत्तराखंड

उत्तराखंड: केदारनाथ मंदिर जा रहा परिवार भीषण हादसे का शिकार, दो बच्चों समेत 5 सदस्यों की दर्दनाक मौत

बुलंदशहर (उत्तम हिन्दू न्यूज): बुलंदशहर मेरठ राजमार्ग पर मंगलवार की सुबह बहुत ही र्ददनाक घटना हुई। यह दुर्घटना बुलंदशहर के गुलावती इलाके में हुई जिसमें एक ही परिवार में दो बच्चों सहित पांच सदस्यों की मौत हो गई। परिवार उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर जा रहा था।

इस घटना पर जिला मजिस्ट्रेट चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा, एक ही परिवार के दस सदस्य एसयूवी में यात्रा कर रहे थे। एसयूवी ने राजमार्ग पर खड़े एक ट्रक को टक्कर मार दी। इससे दो बच्चों, एक महिला और दो पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में चार अन्य घायल हो गए। उनका इलाज मेरठ के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। जिलाधिकारी ने कहा, वह वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संतोष कुमार सिंह के साथ केस की निगरानी कर रहे हैं।

मृतकों की पहचान हार्दिक माहोर (03 साल) एवं वंश माहोर (05 साल) पुत्र हरेन्द्र, निवासी, देवीपुरा, बुलंदशहर, शालू (21 साल) पुत्री उमेश कुमार, निवासी देवीपुरा, बुलंदशहर, हिमांशु अग्रवाल (25 साल) पुत्र नीरज अग्रवाल, निवासी आवास विकास, बुलंदशहर और शिकोहाबाद निवासी पारस (22 साल) पुत्र ओम प्रकाश के रूप में हुई है। इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button