हरियाणा

बारात से लौट रहा था परिवार, तभी हुआ कुछ ऐसा कि… दूल्हे के भाई और भाभी की गई जान

जींद : जींद-बरवाला मार्ग पर गांव ईंटल कलां के पास वीरवार को दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में दूल्हे के भाई और भाभी की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। कार में सवार सात माह की बच्ची बच गई। घायलों को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक करनाल के मूनक निवासी अजय (35), उसकी पत्नी सोनिया (30), सात माह की गुड़िया, फोटोग्राफर सोनू व उसके दो अन्य साथी हिसार जिला के गांव सुलखनी में बरात से शामिल होकर वीरवार सुबह वापस घर लौट रहे थे। जब वह ईंटल कलां के पास पहुंचे तो उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने अजय और सोनिया को मृत घोषित कर दिया जबकि फोटोग्राफर सोनू व उसके दो अन्य साथियों की गंभीर हालात में पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया।

वहीं मृतक अजय के पिता रघुबीर ने पुलिस को बताया कि उसके बड़े बेटे विजय की शादी का बुधवार को गांव सुलखनी मे कार्यक्रम था। वीरवार सुबह बारात विदा होकर घर लौट रही थी। इस दौरान यह हादसा हो गया।

Related Articles

Back to top button