लिव-इन पार्टनर के साथ झोपड़ी में सोया था किसान, अज्ञातों ने बाहर से लगाई आग; दोनों जिंदा जले

चेन्नई : तमिलनाडु के चेंगम क्षेत्र से एक बेहद गंभीर और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार सुबह अज्ञात लोगों ने एक झोपड़ी को बाहर से बंद कर उसमें आग लगा दी। इस घटना में झोपड़ी के अंदर सो रहे 53 वर्षीय किसान और उनकी 40 वर्षीय लिव-इन पार्टनर की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान पक्किरीपलायम गांव के रहने वाले पी. शक्तिवेल और उनकी साथी एस. अमृतम के रूप में हुई है। शक्तिवेल पेशे से किसान थे और एक ग्रामीण से पट्टे पर ली गई करीब तीन एकड़ जमीन पर बनी 10×10 फीट की झोपड़ी में रह रहे थे। शुक्रवार तड़के आसपास के लोगों को जलने की तेज गंध महसूस हुई। जब वे मौके पर पहुंचे तो झोपड़ी पूरी तरह जल चुकी थी। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस और अन्य जांच एजेंसियां घटनास्थल पर पहुंचीं।
एक रिपोर्ट के अनुसार, चेंगम पुलिस इंस्पेक्टर एम. सेल्वराज ने बताया कि झोपड़ी के भीतर 2 शव इस हालत में मिले कि पहचान करना मुश्किल हो रहा था। प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि यह घटना सुनियोजित हो सकती है, क्योंकि झोपड़ी का दरवाजा बाहर से बंद किया गया था। फोरेंसिक टीम और खोजी कुत्तों की मदद से साक्ष्य जुटाए गए हैं। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस को इस मामले में पारिवारिक विवाद की आशंका भी नजर आ रही है। जानकारी के मुताबिक, शक्तिवेल तीन साल पहले अपनी पत्नी तमिलरसी से अलग हो चुके थे, जो फिलहाल अपने दो बेटों और एक बेटी के साथ बेंगलुरु में रहती हैं। घटना से एक रात पहले शक्तिवेल की बेटी उनसे मिलने आई थी और खाना खाकर लौट गई थी।
अमृतम भी अपने पति से अलग रह रही थीं और उनके भी तीन बच्चे हैं। शक्तिवेल और अमृतम पिछले तीन वर्षों से साथ रह रहे थे, जिसे लेकर कुछ लोगों से मतभेद की बात भी सामने आ रही है। इंस्पेक्टर सेल्वराज ने बताया कि मामले को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के तौर पर दर्ज किया गया है। चूंकि दोनों अपने-अपने जीवनसाथियों से अलग थे और साथ रह रहे थे, इसलिए पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। इसमें परिवार के सदस्यों और करीबी लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस हमलावरों की पहचान और घटना के पीछे की वजह जानने के लिए गांव के लोगों और परिजनों से पूछताछ कर रही है।



