देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है ‘हनुमान जयंती’ का पर्व
नई दिल्ली: आज पूरे देशभर में ‘हनुमान जयंती’ (Hanuman Jayanti 2022) का पावन पर्व मनाया जा रहा है। पिछले दो साल से कोरोना महामारी के कारण देश में कोई भी पर्व अच्छे से नहीं मनाया जा रहा था। लेकिन, इस बार हर छोटा बड़ा पर्व लोग बड़ी धूमधाम के साथ मना रहे हैं।
इस बार हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2022) का पर्व 16 अप्रैल को मनाया जा रहा है। देश भर के हनुमान मंदिरों में इस दिन श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जाती है। महाराष्ट्र हो या मध्य प्रदेश हर जगह बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ देखी जा रही हैं। हनुमान जयंती के दिन सुबह से ही श्रद्धालुओं का मंदिरों में तांता लगा रहता है।
वहीं, महाराष्ट्र की ‘संतरा नगरी’ से मशहूर नागपुर में भी हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2022) का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा हैं। नागपुर के तेलनखेड़ी मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी हुई है। नागपुर के अलावा देश के कई मंदिरों में भक्तों की बड़ी संख्या में भीड़ लगी है।