अमेरिका के साथ बाल बाल बची लड़ाई, चीनी विमान ने 20 फीट की दूरी से फाइटर जेट को घेरा
चीन : दक्षिण चीन सागर में पिछले हफ्ते अमेरिका और चीन की जंग होते होते बची है और अमेरिका ने दावा किया है, कि उसके विमान को चीन फाइटर जेट ने घेर लिया था। संयुक्त राज्य के अधिकारियों ने गुरुवार को कहा है, कि एक चीनी लड़ाकू पायलट ने अमेरिकी वायु सेना के विमान के करीब “एक असुरक्षित युद्धाभ्यास” किया है। यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड ने एक बयान में कहा है, कि फाइटर पायलट ने अमेरिकी RC-135 विमान की नाक के सामने और 20 फीट की दूरी पर उड़ान भरी है।
आ चुकी थी जंग की नौबत
अमेरिका ने कहा है, कि उसके विमान को चीन ने 21 दिसंबर 2022 को घेरने की कोशिश की थी। अमेरिकी कमांड ने कहा कि, अमेरिकी पायलट दक्षिण चीन सागर के ऊपर वैध तरीके से उड़ान भर रहा था, लेकिन टकराव से बचने के लिए उसे “निवारक युद्धाभ्यास” करने के लिए मजबूर होना पड़ा। हालांकि, किसी पायलट की पहचान उजागर नहीं की गई है। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि, “यूएस इंडो-पैसिफिक ज्वाइंट फोर्स एक मुक्त और खुले इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के लिए समर्पित है और अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत सभी जहाजों और विमानों की सुरक्षा के संबंध में समुद्र और अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में उड़ान भरना, नौकायन करना और संचालन करना जारी रखेगा।” अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि, “हम हिंद-प्रशांत क्षेत्र के सभी देशों से अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र का सुरक्षित और अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार उपयोग करने की उम्मीद करते हैं।”