आईपीएल का पहला मैच कल, इन जगहों पर होगा टेलीकास्ट
स्पोर्ट्स डेस्क : मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मैच से आईपीएल के 14वें सत्र का आगाज होगा. पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास में विराट कोहली की टीम आरसीबी पर हमेशा भारी पड़ी है.
आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच अभी तक खेले गये 29 मैचों में 19 बार जीत मुंबई टीम को मिली है. आरसीबी 10 मैच जीतने में कामयाब रही है.
लगातार दूसरे वर्ष कोरोना के चलते आईपीएल के मैच बिना दर्शकों के होंगे. ऐसे में आईपीएल के फैन्स के पास केवल मोबाइल और टीवी पर मैच देखने का विकल्प है.
इस बार आईपीएल के मैच चेन्नई, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोलकाता और दिल्ली में खेले जाएंगे. कोई भी टीम अपने घरेलू मैदान पर नहीं खेलने वाली है.
आईपीएल का पहला मुकाबला शाम 7.30 होगा. टॉस शाम 7 बजे होगा. आईपीएल का पहला मैच 9 अप्रैल को चेन्नई में होगा. आईपीएल मुकाबलों का टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. स्टार स्पोर्ट्स के साथ आईपीएल मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार पर भी होगी.
टीमें
आरसीबी : विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, एडम जाम्पा, शाहबाज अहमद, फिन एलेन, केन रिचर्डसन, पवन देशपांडे, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, हर्षल पटेल, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, काइल जेमीसन, डैनियल क्रिश्चियन.
मुंबई : रोहित शर्मा, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, क्विंटन डिकॉक, राहुल चाहर, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, मोहसिन खान, एडम मिल्ने, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, मार्को जेन्सन, युद्धवीर सिंह, जेम्स नीशम और अर्जुन तेंदुलकर.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos