टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

23 सितंबर को होगी ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के संबंध में बनाई गई समिति की पहली बैठक : रामनाथ कोविंद

नई दिल्ली : ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के संबंध में बनाई गई समिति के अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, “पहली बैठक (First Meeting) 23 सितंबर को होगी ।” 2 सितंबर को कोविंद ने देश में लोकसभा, राज्य विधानसभाओं और यहां तक कि पंचायतों और स्थानीय निकायों के एक साथ चुनाव कराने के सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श करने के बाद ओएनओई पर अपनी सिफारिशें देने के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की थी।

ओएनओई समिति में कोविंद के अलावा अमित शाह, पूर्व राज्यसभा नेता गुलाम नबी आजाद, वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष एन.के. सिंह, लोकसभा के पूर्व महासचिव सुभाष सी. कश्यप, वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे और पूर्व मुख्य सतर्कता आयुक्त संजय कोठारी शामिल हैं। समिति में शामिल किए गए कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया।

Related Articles

Back to top button