पंजाबराज्य

जालंधर में कोरोना के बाद इस बीमारी का आया पहला Positive केस, मचा हड़कंप

जालंधर: जिले में कोरोना के मामले में आम जनता एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को चाहे राहत मिली हुई है, लेकिन स्वाइन फ्लू का पॉजिटिव रोगी मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार स्थानीय काजी मंडी की 28 वर्षीय युवती को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई है। पता चला है कि उक्त युवती पिछले लगभग एक महीने से पी.जी.आई. चंडीगढ़ में उपचाराधीन थी और 30 दिसंबर 2023 को वहां से डिस्चार्ज होकर अपने घर आ गई। अगले दिन जब उसकी तबियत एकदम फिर खराब हो गई तो उसके परिवार वालों ने उसे जालंधर के निजी अस्पताल में दाखिल करवा दिया और 1 जनवरी को उसे फिर से पी.जी.आई. चंडीगढ़ ले गए। वहां पर जब युवती का टैस्ट हुआ तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। पता चला है कि युवती को अस्थमा एवं फेफड़ों की बीमारी भी है और पी.जी.आई. के डॉक्टरों ने उसे लंग्स ट्रांसप्लांट करवाने को कहा है।

पिछले वर्ष चार पॉजिटिव रोगी मिले थे
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक विभाग को पिछले वर्ष स्वाइन फ्लू के कुल 4 पॉजिटिव रोगी मिले थे और उपचार के बाद वह चारों रोगी ही ठीक हो गए थे।

Related Articles

Back to top button