राष्ट्रीय

मात्र 20 रुपए के किराये से कटरा से रवाना हुई पहली Train, यात्रियों ने ली राहत की सांस, पढ़ें…

कटरा: भारतीय रेलवे की तरफ से आज कटरा से संगलदान के बीच पैसेंजर ट्रेन चलाई गई, जिसमें करीब 464 लोगों ने सफर किया। खराब मौसम के कारण बंद रास्तों से निजात पाने के लिए यह फैसला लिया गया है। यह गाड़ी फिलहाल 5 दिन के लिए शुरू की गई है। सुबह 8:40 बजे श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन से पांच डिब्बों के साथ गाड़ी नो. 04685 रवाना हुई। लोगों ने रेलवे विभाग का शुक्रिया करते हुए कहा कि रास्ते सारे बंद थे जिसके कारण वह घर या फिर काम-काज पर नहीं जा पा रहे थे।

रेलवे प्रशासन की इस पहल का यात्रियों ने स्वागत किया है। यात्रियों ने कहा कि वाया रोड उन्हें संगलदान तक पहुंचने में करीब 500 रुपए का भुगतान करना पड़ता था वहीं रेलवे प्रशासन ने लोगों की जरूरत को समझते हुए मात्र 20 रुपए कटरा से संगदान का किराया रखा गया जिससे यह सफर ट्रेन की सुविधा के साथ साथ पॉकेट फ्रेंडली भी रहा।

Related Articles

Back to top button