टॉप न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

उधमपुर में नहीं थम रही जंगल में लगी आग, स्थानीय लोगों में डर का माहौल, कहा- हमारे घरों और जान को खतरा

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर से आ रही एक खबर के अनुसार यहाँ के उधमपुर जिले में जंगल में लगी आग का कहर जारी है। वहीं इस आग पर काबू पाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं।

इधर इस जंगल के पास रहने वाले लोगों में डर का माहौल व्याप्त है। इस बाबत रेंज ऑफिसर डूडू ने बताया कि, हमें जानकारी मिली कि वन क्षेत्र के तराई में आग लग गई है। जहाँ इसे इसे सुबह 10:30 बजे तक नियंत्रित किया गया था, लेकिन इसके बाद कुछ स्थानीय लोगों ने फिर आग लगा दी है । फिलहाल SDM को आरोपियों के नाम दिए गए हैं।

वहीं इस हादसे में जूझने वाले एक स्थानीय नागरिक ने कहा, “ग्रामीण अपने जीवन और घरों की सुरक्षा को लेकर भयभीत हैं। हर कोई घबरा रहा है। हम तो इसी वन क्षेत्र के पास रहते हैं। अगर इसे समय पर नियंत्रित नहीं किया गया तो यह आग रिहायशी इलाकों में भी प्रवेश कर सकती है।”

Related Articles

Back to top button