उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

पूर्व प्रधान ने अपने खर्चे से किया गांव को सेनेटाइज


फतेहपुर बाराबंकी:  तहसील फतेहपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मिठवारा मे पूर्व प्रधान इन्तजार हुसैन राइन व वर्तमान बीडीसी प्रतिनिधि मो० अबरार मंसूरी (भूरे) व केशव रावत आदि टीम ने मिलकर अपने कस्बा मिठवारा मैं कोरोना वायरस से जनता को बचाने के लिए पूरे गांव को सेनेटाइज करने की ठानी वही अपने खर्च पर हर तरफ गांव को सेनेटाइज कर रहे हैं वहीं पर नैतिक जिम्मेदारी उठाते हुए समाज के लोगों को जागरूक करते हुए हर एक व्यक्ति से उचित दूरी बनाकर बैठने की विनम्र अपील भी कर रहे हैं जिससे गांव में कोरोना वायरस जैसी गंभीर व संक्रामक बीमारी जनमानस में न फैलने पाए यह नजारा मिठवारा आदि कई गांवों में देखने को मिला समाज के सरोकार में लगे पूर्व प्रधान ने कहा कि सरकार भरपूर कोशिश कर रही है किंतु हम लोगों को केवल प्रशासन पर निर्भर नहीं रहना चाहिए अपितु खुद को भी इस मुसीबत में आगे निकल कर अपनी जिम्मेदारी उठानी चाहिए तभी हम लोग संभवत कोरोना वायरस जैसे राक्षस को हरा पाएंगे वहीं पर पूर्व प्रधान ने अपनी पूरी टीम को लगाकर गांव के गरीब लोगों में दिहाड़ी मजदूर, बुनकर, बढाई, नाई आदि कई परिवारों को भूख के चलते ना सोने पाए इस पर पूर्व प्रधान ने नजर रखते हुए खासा योगदान समाज हित में दिया यही नहीं सरकार द्वारा ₹1000 की आर्थिक मदद की घोषणा के तहत पैसा समय से न मिल पाने के कारण अधिकारियों से पैरवी कर इस पुनीत कार्य को अंजाम दे रहे हैं इस सराहनीय कार्य में दिल से लगे पूर्व प्रधान की लोगों ने जमकर तारीफ की साथ ही ग्रामीण जन यह भी कहने से नहीं चूक रहे हैं।

पूरे पंचवर्षीय योजना में ग्राम पंचायत मिठवारा में कोई भी कार्य को छोड़िए जो कि मूलभूत विषय है साफ सफाई उस पर भी वर्तमान प्रधान ने कोई कार्य नहीं किया है यह निंदनीय है जो कार्य भूतपूर्व प्रधान के माध्यम से विगत दिनों में हो रहा है वह बहुत ही पुनीत व सराहनीय कार्य है।

Related Articles

Back to top button