लखनऊ

स्कूल में ही रखी जाती है अच्छे समाज की आधारशिला -डा.जगदीश गांधी

सीएमएस कानपुर रोड कैम्पस द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन सोमवार को विद्यालय के ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए डा. गाँधी ने कहा कि अच्छे समाज की आधारशिला स्कूल में ही रखी जाती है। स्कूल का जैसा वातावरण होगा, वैसा ही प्रभाव बच्चे के मन-मस्तिष्क पर पड़ता है। डा. गाँधी ने आगे कहा कि वैसे तो बालक को समाज का प्रकाश बनाने की जिम्मेदारी घर, समाज व स्कूल तीनों की है, परन्तु स्कूल के वातावरण के बच्चों पर गहरा असर पड़ता है। डा. गाँधी ने आगे कहा कि इन्हीं विचारों के फलस्वरूप सी.एम.एस. में बच्चों को एकता, शान्ति व सौहार्द के विचार बचपन से ही दिये जाते हैं।

इससे पहले, अत्यन्त ही उल्लासपूर्ण वातावरण में बड़े ही शानदार ढंग से आयोजित ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ में विद्यालय के छात्रों ने जमकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जहाँ एक ओर, छात्रों द्वारा समवेत स्वर में प्रस्तुत स्कूल प्रार्थना, सर्वधर्म प्रार्थना व विश्व एकता प्रार्थना ने आध्यात्मिक उल्लास प्रवाहित किया तो वहीं दूसरी ओर विश्व संसद की अनूठी प्रस्तुति ने सभी का ध्यान आकर्षित किया, जिसके माध्यम से छात्रों ने विश्व की ज्वलन्त समस्याओं के शान्तिपूर्ण समाधान सुझायें। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वोच्चता अर्जित करने वाले छात्रों व वार्षिक परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को भी पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस के की वरिष्ठ प्रधानाचार्या डा. विनीता कामरान ने कहा कि बालक के चरित्र निर्माण तथा बौद्धिक क्षमताओं के विकास की दोहरी जिम्मेदारी पूरे समाज की है जिसमें माता-पिता, दादा-दादी तथा पड़ोसी भी शामिल हैं। व्यापक परिवार तथा आत्मीयता से ओतप्रोत समाज को बालक के चरित्र निर्माण के लिए एक स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराना चाहिए।

‘डिवाइन कान्फ्रेन्स’ में छात्रों ने दिया एकता व शान्ति का संदेश

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आनन्द नगर कैम्पस द्वारा सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित ‘डिवाइन एजूकेशन कान्फ्रेन्स’ में विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक की अनूठी छटा बिखेरकर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया एवं अपनी ओजस्वी वाणी से विश्व एकता एवं विश्व शान्ति जोरदार उद्घोष किया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत स्कूल प्रार्थना, सर्वधर्म प्रार्थना, विश्व संसद एवं गीत-संगीत, कव्वाली, लघु नाटिका आदि की मनाहारी प्रस्तुतियों ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर सी.एम.एस. आनन्द नगर कैम्पस की प्रधानाचार्या रीना सोटी ने कहा कि ‘डिवाइन एजुकेशन’ से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है। अतः विद्यालयों के साथ-साथ घरों में भी ईश्वरमय वातावरण होना चाहिए तभी हम शिक्षक, अभिभावक व विद्यालय तीनों मिलकर बच्चों को सही रास्ते पर ले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि समाज में सार्थक और स्थायी परिवर्तन उत्पन्न करना है तो शिक्षा को सामाजिक विकास से जोड़ना ही होगा।

Related Articles

Back to top button