राष्ट्रीय

ढाई लाख में कैंसर के नकली इंजेक्शन बेच रहे थे आरोपी, ऐसे पकड़ाया गिरोह

नई दिल्ली : ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने बड़ी कार्यकाई करते हुए कैंसर की नकली दवा बनाने वाले गिरोह का भंडभोड़ किया है। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता व ड्रग्स कंट्रोल विभाग की टीम ने सेक्टर-52 में एक निजी अस्पताल के सामने कैंसर के नकली इंजेक्शन बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपित के कब्जे से इंजेक्शन भी बरामद किए हैं। नकली इंजेक्शन बेचने का कारोबार करने वाला मास्टरमाइंड अभी फरार हैं। जिसकी तलाश की जा रही है।

बता दें कि मुख्यमंत्री उड़नदस्ता व ड्रग्स कंट्रोल विभाग की टीम को सूचना मिली कि सेक्टर-52 में एक निजी अस्पताल के सामने कैंसर पीड़ित मरीज के लिए ढाई लाख रुपये में नकली इंजेक्शन बेचा जा रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने छापेमारी की। ड्रग्स एंड कंट्रोल ऑफिसर ने बताया कि यह इंजेक्शन इटली से सप्लाई होता है। जब इटली कंपनी को ड्रग्स विभाग द्वारा उनकी मेल के द्वारा सूचित किया गया तो इटली कंपनी ने इंजेक्शन नकली बताया। ड्रग्स विभाग द्वारा आरोपी संदीप भुई व रैकेट का सरगना मोतिउर रहमान अंसारी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आरोपी संदीप भुई पुत्र गौरी शंकर भूई को मौके से गिरफ्तार किया गया व इस पूरे रैकेट के सरगना मोतीउर रहमान अंसारी की तलाश जारी है।

गौरतलब है कि पिछले साभ भी दिल्‍ली की अपराध शाखा ने नकली जीवन रक्षक कैंसर दवाओं के निर्माण में शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ किया था। जिसमें 2 इंजीनियरों, एक डॉक्टर और एक एमबीए सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया था। आरोपी नकली जीवन रक्षक कैंसर दवाओं के निर्माण में शामिल थे। हरियाणा के सोनीपत में एक कारखाने और गाजियाबाद के एक गोदाम में यह धंधा कर रहे थे।

Related Articles

Back to top button