अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

गला दबाया, थप्पड़ मारे, गिड़गिड़ाती रही लड़की- लेकिन फिर भी नहीं रुका युवक — नोएडा में हैवानियत की हदें पार

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी-2 की आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसाइटी से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फ्लैट की बालकनी में जमकर मारपीट की। युवक ने ना सिर्फ हाथापाई की बल्कि युवती के साथ दुर्व्यवहार भी किया। यह पूरी घटना सामने वाले फ्लैट में रहने वाले एक शख्स ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर ली। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

आरोपी गिरफ्तार, लड़की की शिकायत पर मामला दर्ज
मिली जानकारी के मुताबिक, जैसे ही यह वीडियो सामने आया, पुलिस हरकत में आ गई। थाना बिसरख की पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक शिब्बू (पिता: इकबाल), निवासी न्यू उस्मानपुर, दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी की उम्र करीब 24 साल है। पीड़ित लड़की ने खुद थाने जाकर शिब्बू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उसकी शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया और आरोपी को जेल भेज दिया गया है। नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ने कहा है कि आगे की कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।

सोसाइटी की सुरक्षा पर उठे सवाल
घटना के सामने आने के बाद सोसाइटी की सुरक्षा व्यवस्था पर भी कई सवाल उठ रहे हैं। लोगों ने चिंता जताई है कि अगर फ्लैट के अंदर इस तरह की हिंसा हो रही है, तो उसके खिलाफ तुरंत और सख्त कदम उठाए जाने चाहिए। कई लोगों ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सोसाइटी और पुलिस दोनों को और सतर्क रहने की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button