प्रेमी के साथ पिकनिक मनाने जंगल गई थी छात्रा, कुत्तों ने चीर-फाड़कर मार डाला
नई दिल्ली: दक्षिणी इतावली शहर के सैट्रयानो के जंगलों में पिकनिक मनाने गई 20 वर्षीय छात्रा पर जंगली कुत्तों ने हमला कर दिया। छात्रा मदद के लिए चीखती रही, लेकिन उसका प्रेमी वहां से भाग गया। आखिरकार, कुत्तों ने छात्रा को चीड़-फाड़ डाला, जिससे उसकी मौत हो गई।
20 साल की सिमोन कैवलारो इतावली छात्रा थीं। वह अपने दोस्तों व प्रेमी के साथ पिकनिक मनाने गई हुई थीं। दोस्त तो पिकनिक के बाद वापस चले आए, लेकिन सिमोन कैवलारो व उनके प्रेमी ने जंगल में ही घूमने का प्लान बनाया।
कुत्तों का हमला होते ही प्रेमी झोपड़ी में छिपा
बताया जा रहा है कि पांच से छह कुत्तों के झुंड ने जैसे ही प्रेमी जोड़ों पर हमला किया। ब्वायफ्रेंड अपनी जान बचाकर भाग निकला और एक झोपड़ी में छिप गया, लेकिन सिमाने कैवलारो को कुत्तों ने घेर लिया और हमला कर दिया। कैवलारो मदद के लिए चीखती रहीं। कुत्तों ने उनके शरीर को कई जगह से नोचा।
अस्पताल में तोड़ा दम
घटना के बाद कैवलारो को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी हालत इतनी खराब हो चुकी थी कि इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। छात्रा की मौत के बाद स्थानीय अधिकारी कुत्तों को पकड़ने में जुट गए हैं वहीं पुलिस भी घटना की जांच कर रही है।