National News - राष्ट्रीयState News- राज्य

खराब सड़क की वजह से नहीं हो रही शादी, लड़की ने CM को लिखा खत; सीएमओ से मिला जवाब

नई दिल्ली: देश के अलग-अलग हिस्सों में खासकर ग्रामीण इलाकों में अक्सर खराब सड़कों को लेकर विरोध प्रदर्शन होते रहते हैं। कर्नाटक में एक युवती ने गांव की खराब सड़क को लेकर अनूठा विरोध प्रदर्शन किया है। इस युवती ने कसम खाई है कि जब तक उनके गांव में सड़के पूरी तरह से नहीं बनती वो शादी नहीं करेंगी। 26 साल की इस युवती का नाम बिंदू है और वो पेशे से स्कूल की शिक्षिका हैं। देवनागरी जिले के एच रामपुरा गांव की रहने वाली इस लड़की का कहना है कि उनके गांव की सड़कों की हालत बेहद बुरी है। बिंदु ने इस संबंध में राज्य के मुख्यमंत्री बसवाराज बोम्मई को एक खत भी लिखा है।

इस खत में बिंदू ने लिखा है कि खराब सड़क की वजह से गांव के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से अपील की है कि वो जल्द से जल्द इन सड़कों को बनवाए। बिंदू ने लिखा, ‘गांव में सड़क की केनक्टविटी ठीक नहीं है। यह अभी भी काफी पिछड़ा हुआ है। हममे से कई लोगों को शादी के प्रस्ताव नहीं आते क्योंकि बाहर के लोग यह सोचते हैं कि यहां सड़कें ठीक नहीं है तो ऐसे में यहां के बच्चों की पढ़ाई-लिखाई अच्छी नहीं होगी।’ बिंदू के इस खत पर अब मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जवाब भी आ गया है। सीएमओ कार्यालय के अधिकारियों ने बिंदू को भरोसा दिलाया है कि वो जल्द से जल्द गांव की सड़कों की मरम्मती करवा देंगे। सीएमओ ने ग्रामीण विकास और पंचायत राज विभाग से कहा है कि वो इस काम को जल्द से जल्द करवाएं और सड़क निर्माण में हो रही प्रगति से उन्हें समय-समय पर अवगत भी कराएं।

इस मामले में मायाकोंडा के पंचायत विकास अधिकारी एमआर सिद्दप्पा ने कहा, ‘हमने इस सड़क के विकास पर पहले ही 1-2 लाख रुपए खर्च किये थे। लेकिन यह काफी नहीं है। सड़क को ठीक करने के लिए हमें 50 लाख से 1 करोड़ रुपए तक की जरुरत है। हमने सरकार और स्थानीय विधायक से पैसे जारी करने की अपील की है।’

Related Articles

Back to top button