जीवनशैली

चावल के पानी से मिले दमकता निखार, 5 स्किन प्रॉब्लम्स भी होंगी सॉल्व, ऐसे करें इस्तेमाल

चेहरे पर निखार पाने के लिए आजकल महिलाएं क्या कुछ नहीं करती हैं, तरह तरह के क्रीम और महंगे ट्रीटमेंट्स सब कुछ ट्रॉय करती हैं, पर ऐस में चेहरे पर कई तरह के प्रयोग के कारण चेहरे की प्राकृतिक चमक कहीं खो जाती हैं। जाहिर सी बात है अगर आपको चेहरे पर प्राकृतिक निखार लाना है तो तरीका भी प्राकृतिक होना चाहिए ना कि कृत्रिम । दरअसल खूबसूरत और जवां बनाने का दावा करने वाले क्रीम में कई हानिकार केमिकल्स प्रयोग किए जाते हैं, ऐसे में अगर इनके प्रयोग से चेहरे पर त्वरित निखार दिख भी जाए तो बाद में इनका हानिकार प्रभाव भी देखने को मिलता है। इसलिए इनका प्रयोग जितना कम किया जाए उतना है स्किन के लिए सही होता है। अब सवाल ये है कि प्राकृतिक निखार कैसे पाया जाए, तो आपको बता दें कि हमारे रसोई मे ऐसी चीजें मौजूद हैं, जिनका प्रयोग चेहरे के लिए ना सिर्फ सुरक्षित होता है, बल्कि ये चेहरे को नेचुरल तरीके से निखारने में कारगर होते हैं। आज हम आपको ऐसे ही एक घरेलु उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं।

दरअसल आज हम आपको चावल के पानी का चेहरे के लिए इस्तेमाल बताने जा रहे हैं, जी हा, वहीं चावल जिसे आमतौर पर खाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, वैसे खाने के अलावा इसकी बाहरी प्रयोग भी बेहद लाभदायी होता है। दरअसल चावल के पानी को स्किन के लिए फेस पैक, स्किन टोनर, स्क्रबर आदि की तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे त्वचा को काफी फायदे होते हैं। ये चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के साथ कई सारी स्किन प्रॉब्लम्स से निजात दिलाने में कारगर है। इसके लिए आपको चावल का पानी तैयार करने की जरूरत पड़ेगी। तो चलिए सबसे पहले जानते हैं चावल के पानी को तैयार करने की विधि..

ऐसे तैयार करे चावल का पानी

चावल का पानी तैयार करने के लिए सबसे पहले चावल को साफ कर लें और फिर उसे पानी में 10-15 मिनट के लिए भिगो दें। ऐसे में पानी में चावल घुल जाएगा और पानी में चावल के तत्व मिश्रित हो जाएंगे जिससे उसका रंग सफेद हा जाएगा। आपको यही सफेद पानी चेहरे के लिए इस्तामल करना है। दरअसल चावल का पानी इस्तेमाल करने से चेहरे पर वो प्राकृतिक निखार आता है जो कि महंगी क्रीम भी नहीं ला सकती।साथ ही ये चेहरे की त्वचा के लिए हीलिंग का काम करता है और इससे कई सारे स्किन प्रॉब्लम्स दूर हो जाते हैं।

ऐसे करता है चेहरे पर असर

अगर आप चावल के पानी से चेहरा धुलते हैं या इसे टोनर के रूप में इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपके फेस की डलनेस दूर होती है और स्किन में प्राकृतिक निखार आता है । साथ ही स्किन स्मूथ और ग्लोइंग होती है। ये चेहरे के लिए एक बेहतरीन स्किन टोनर है। वहीं कुछ लोगों के चेहरे पर स्किन पोर साफ नजर आते हैं। ऐसे लोगों को चावल के पानी का नियमित इसेतामल करना चाहिए, इससे पोर बंद हो जाते हैं ।

वहीं चावल के पानी से चेहरा साफ करने से चेहरे पर कील-मुंहासे की समस्या में भी कफी हद तक निजात मिलता है। इसके लिए चावल के पानी को रूई में लगाकर मुंहासे पर लगाना चाहिए। साथ ही चावल का पानी सनबर्न की समस्या के लिए भी बेहद कारगर उपाय है, इसके इस्तेमाल से सनबर्न के जलन को कम किया जा सकता है। वहीं चावल का पानी चेहरे पर लगाने से त्वचा में कसाव आता है, जिससे चेहरे से उम्र के निशान मिट जाते हैं।

Related Articles

Back to top button