टॉप न्यूज़मध्य प्रदेश

सरकार ने किया ऐलान, कल 1.25 करोड़ से अधिक महिलाओं के खाते में आएंगे 1 हजार रुपये

भोपाल: मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए खुशखबरी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार 10 सितंबर को लाडली बहना योजना की तीसरी किस्त जारी करेगी. इसके साथ ही महिलाओं के खाते में कल यानि रविवार को लाडली बहना योजना के तहत 1000 रुपये पहुंच जाएंगा. कहा जा रहा है कि इस बार करीब 1.25 करोड़ से ज्यादा महिलाएं इस योजना का लाभ उठाएंगी. वहीं, इस खबर से प्रदेश की महिलाओं के बीच खुशी की लहर है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर बेटियों और महिलाओं को वित्तीय रूप मजबूत बनाने के लिए इस योजना की शुरुआत की है. इस योजना को 15 मार्च 2023 को लॉन्च किया गया है. अभी तक प्रदेश सरकार इस योजना के तहत 2 किस्तें जारी कर चुकी हैं, जिससे प्रदेश की करोड़ों महिलाएं लाभांवित हुई हैं.

खास बात यह है कि इस योजना के तहत किसी भी जाती और धर्म की महिलाओं को हरी महीने 1000 रुपये दिए जाते हैं. बस इसके लिए लाभार्थी की उम्र 23 साल से अधिक होनी चाहिए. लाडली बहना योजना की राशि हर महीने के 10 तारीख को जारी की जाती है. महिलाओं के खाते में सीधे 1000 रुपये 10 तारीख को पहुंच जाते हैं. इस योजना के तहत सरकार एक महिला को साल में 12 हजार रुपये देगी.

दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को ऐलान किया था कि 10 सितंबर को लाडली बहना योजना की लाभार्थियों के खाते 1000 रुपये जारी कर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा था कि इस बार 2 बजे आपके खाते में तीसरी किस्त की राशि पहुंच जाएगी. उन्होंने कहा था कि इस बार ग्वालियर से ठीक 2 बजे मैं आपके खाते में पैसे ट्रांसफर करुंगा.

अगर आप लाडली बहना योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आवेदन करना होगा. खास बात यह है कि आवेदन करने के लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. आपके गांव या पंजायत में ही आवेदन करने के लिए सरकार की तरफ से शिविर लगाया जाएगा. इसके लिए आपको शिविर में जाकर अधिकारियों से बात करनी होगी. आवेदन करने के लिए आपको अपना आवश्यक दस्तावेज अधिकारियों को देने होंगे. आपका आवेदन फॉर्म लाडली बहना पोर्टल में प्रविष्टि की जाएगी. इसके बाद आपको पासपोर्ट साइज फोटो देना होगा. इसके बाद आपका आवेदन ऑनलाइन हो जाएगा.

Related Articles

Back to top button