टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

महाराष्ट्र: छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ का भव्य पर्व नागपुर में शुरू, RSS प्रमुख मोहन भागवत भी हुए शामिल

नई दिल्ली/नागपुर. देश के महान योद्धा-राजा शिवाजी के राज्याभिषेक (Shivaji Coronation) की 350 वीं वर्षगांठ के कास अवसर पर आज महाराष्ट्र के नागपुर में शिव राज्याभिषेक सोहला समिति द्वारा एक ख़ास कार्यक्रम और समारोह हुआ।वहीं इस समारोह में RSS प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) भी शामिल हुए ।

दरअसल आज छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ के अवसर पर नागपुर मेंख़ास तौर से ‘शिवराज्याभिषेक’ उत्सव धूम-धाम से मनाया गया। वहीं इस मौके पर RSS प्रमुख मोहन भागवत शिवाजी महाराज के 350वें राज्याभिषेक “शिवराज्याभिषेक’ समारोह में शामिल हुए। बता दें कि, महाराष्ट्र सरकार 350 करोड़ रुपये खर्च कर छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ बड़े पैमाने पर मना रही है। इसके अलावा पुणे में उन्हें समर्पित एक ख़ास संग्रहालय भी स्थापित करेगी।

जानकारी हो कि, हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक, मराठा योद्धा 6 जून 1674 को रायगढ़ किले में सिंहासन पर चढ़े और छत्रपति शिवाजी महाराज के रूप में जाने गए। शिवनेरी किला, जहां उनका जन्म हुआ था, वहां छत्रपति महाराज के जीवन और समय पर एक संग्रहालय बनाया जाएगा और उनके गौरवशाली युग के प्रमुख किलों के पुनरुद्धार और संरक्षण के लिए 300 करोड़ रुपये की राशि भी खर्च की जाएगी।

वहीं शिंदे सरकार पुणे के अम्बेगांव में छत्रपति शिवाजी महाराज थीम पार्क स्थापित करने के लिए 50 करोड़ रुपये खर्च करेगी। मुंबई, अमरावती, नासिक, छत्रपति संभाजीनगर और नागपुर में 250 करोड़ रुपये की लागत से छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन की कहानी कहने के लिए ऑडियो-विजुअल मीडिया सुविधाओं वाले सार्वजनिक पार्क भी विकसित किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button