आज से शुरू होगा भारत-इंग्लैंड के बीच महामुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव मैच
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2022/07/india-vs-england-5th-test-when-and-where-to-watch-live-telecast-live-streaming-venue-dates-time-764x430-1.gif)
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (India vs England 5th Test Match) के बीच आज से एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाने वाला है। पिछले साल भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली गई थी। लेकिन, कोरोना (Corona Virus) के चलते किस सीरीज का पांचवा मैच टालना पड़ा था। इसे 2022 में भारत के इंग्लैंड दौरे के लिए रीशेड्यूल किया गया। इस सीरीज में भारत 2-1 से आगे चल रहा है।
यह भी पढ़ें
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ T20I और ODI सीरीज के लिए की टीम की घोषणा, शिखर धवन की वापसी
पिछले साल विराट कोहली (Virat Kohli) के नेतृत्व में भारतीय टीम उतरी थी। लेकिन, अब पांचवें टेस्ट मैच में कप्तानी की कमान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को सौंपी गई है। वहीं, इंग्लैंड का कप्तान और कोच दोनों बदल गए हैं। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स बन गए हैं। कोच के तौर पर न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम है।
जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव टेलीकास्ट :
भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट मैच शुक्रवार (1 जुलाई) से खेला जाएगा।
इस मैच का आयोजन बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर किया जाएगा।
यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। टॉस 2।30 बजे होगा।
इस मैच का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। Sony Ten 1 and Sony Ten 1 HD पर मैच का प्रसारण होगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव एप पर देख सकते हैं।
भारतीय टेस्ट टीम:
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और मयंक अग्रवाल।
इंग्लैंड की प्लेइंग-11:
एलेक्स लीस, जैक क्रॉले, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स, मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन।